scorecardresearch

Bihar Board 12th Result 2025: सब्जी बेचते हैं पिता, बेटी ने बनाई टॉप 5 में जगह

बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. सारण की आरती कुमारी को टॉप 5 में जगह बनाई है. आरती कुमारी का परिवार सब्जी बेचकर घर का खर्च चलाता है. इसके बावजूद फैमिली ने आरती की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया. आरती को पढ़ाई के अलावा कोई काम नहीं करने दिया.

Bihar Board 12th Result 2025 Bihar Board 12th Result 2025

बिहार बोर्ड की तरफ से 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. सारण की रहने वाली आरती साह ने प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है. आरती बेहद गरीब परिवार से हैं. उनकी फैमिली सब्जी बेचकर घर का खर्च निकालती है. लेकिन इसके बावजूद फैमिली ने आरती की पढ़ाई में कोई कमी नहीं की.

आरती ने हासिल किया 5वां स्थान-
 सारण की आरती साह ने 12वीं में आर्ट्स में आरती कुमारी को 470 अंक मिले हैं. उन्होंने 94.3 फीसदी अंक हासिल किए हैं. आरती को 5वां स्थान मिला है. आर्ट्स में अंकिता कुमारी ने 473 अंक से साथ टॉप किया है. जबकि शाकिब शाह ने भी 473 अंक हासिल किए हैं. अनुष्का कुमारी को 471 अंक मिले हैं.

मिठाई खिलाकर मनाई खुशी-
जब रिजल्ट आया तो आरती की फैमिली खुशी से झूम उठी. माता-पिता ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की. आरती ने स्कूल टीचर्स को भी बुलाया. सभी ने आरती को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. हर कोई आरती की इस सफलता से खुश है.

सम्बंधित ख़बरें

पिता बेचते हैं सब्जी-
आरती कुमार सारण के कोपा नगर पंचायत की रहने वाली हैं. आरती ने आर्ट्स में 5वां स्थान हासिल किया है. आरती की फैमिली सब्जी बेचने का काम करती है. उनके पिता का नाम सुनील साह है. आरती एक भाई और 3 बहनें हैं. वो दूसरे नंबर की संतान हैं. आरती ने सेल्फ स्टडी और लगन से सफलता हासिल की है.

पढ़ाई में फैमिली का मिला सहयोग-
इस सफलता पर आरती ने कहा कि सच्ची लगन से पढ़ाई और कांसेप्ट क्लियर करके यह सफलता प्राप्त की है. इस सफलता में उसके पिता, मां और चाचा के अलावा टीचर्स का अहम रोल है. सेल्फ स्टडी और दूसरों को पढ़ाने से भी इसे बहुत मदद मिली. जिस तरह से उसने परीक्षा दी थी, उसे उम्मीद थी कि टॉप 10 में उसका स्थान जरूर होगा. आरती ने यह भी बताया कि घर में उसके ऊपर किसी भी प्रकार का घरेलू काम करने का कोई दवाब नही था. पिता भी उसकी पढ़ाई के लिए हर तरह की व्यवस्था कर रहे थे.  

अफसर बनना चाहती हैं आरती-
आरती भविष्य में सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती है और ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. आगे परीक्षा देने वाले बच्चों को भी आरती ने सफलता के टिप्स दिए. आरती की फैमिली ने बताया कि किस तरह इन लोगों ने पढ़ाई में आरती की मदद की. इसके विद्यालय के प्राचार्य सरोज कुमार ने कहा कि आरती रेग्युलर स्टूडेंट के रूप में थी, किसी भी बात पर कोई दिक्कत होती थी तो वो तुरंत पूछती थी. उसकी सफलता सभी के लिये प्रेरणादायक है.

(सारण से आलोक कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: