
बिहार शिक्षा बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है. आरा की अंशु कुमारी ने पूरे सूबे में 12वीं में कॉमर्स में 5वां स्थान हासिल किया है. अंशु कुमारी मूलरूप से जगदीशपुर अनुमंडल के धनगाई थाना क्षेत्र के दीघा चकाई गांव की रहने वाली हैं. अंशु कुमारी ने 469 अंक हासिल किया है. उनको 93.8 फीसदी अंक मिलले हैं.
पिता टीचर, मां हाउस वाइफ-
अंशु कुमारी आरा जैन कॉलेज में इंटर कॉमर्स की छात्रा है. अंशु कुमारी दो भाई और दो बहन में दूसरे नंबर पर हैं. अंशु कुमारी के पिता का नाम अखिलेश कुमार है. वो एक टीचर हैं. उनकी मां बिंदु देवी गृहणी है. बचपन से ही मेधावी छात्रा के रूप में अपनी पहचान बनाने और बिहार इंटरमीडिएट कॉमर्स टॉप 5 में जगह हासिल करने वाली अंशु कुमारी अपने इस सफलता का श्रेय परिवार और टीचर्स को दे रही हैं.
बैंक पीओ की तैयारी करना चाहती हैं अंशु-
सुबे में इंटर के कॉमर्स विषय में टॉप 5 में जगह बनाने वाली अंशु कि मानें तो मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती और वो इस सफलता के बाद बैंक पीओ की तैयारी करना चाहती हैं. अंशु कुमारी ने कहा कि मुझे यकीन नहीं था कि मैं पूरे बिहार में 5वां स्थान पा सकूंगी, मुझे लगा था कि मैं जिले में टॉप करूंगी. लेकिन जब रिजल्ट आया तो मेरे साथ-साथ सभी लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिला है और इस खुशी को मैं आगे भी बरकरार रखने की कोशिश करूंगी.
6-7 घंटे की मेहनत से मिली सफलता-
अंशु कुमारी ने बताया कि वो ऑनलाइन और ऑफलाइन के साथ-साथ ट्यूशन पढ़ती थी, करीब 6 से 7 घंटे की मेहनत ने आज मुझे टॉपर बनाया है. मैं उन सभी छात्र-छात्राओं से गुजारिश करूंगी कि आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए करते हैं तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी.
मां को बेटी पर गर्व-
कॉमर्स टॉपर अंशु कुमारी की मां बिंदु देवी ने कहा कि आज मेरी बेटी बिहार में पांचवां स्थान लाई है. इसकी खुशी हमारे परिवार के साथ-साथ सभी लोगों को है. हमारी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी थी और मैं भी उसकी पढ़ाई में हमेशा साथ देती थी, चाहे उसे रात में जग कर पढ़ना हो या सुबह उठाना हो, मैं हमेशा उसके लिए तत्पर रहती थी.
(आरा से सोनू कुमार सिंह की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: