scorecardresearch

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में बेटियों का जलवा! साइंस-आर्ट्स और कॉमर्स में किया टॉप, इनके बारे में जानिए आप

Bihar Board 12th 2025 Topper List: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार कुल 86.5 फीसदी स्टूडेंट्स पास होने में सफल हुए हैं. साइंस, आर्ट्स और कॉर्मस तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है. यहां आप टॉपरों की लिस्ट देख सकते हैं. 

Bihar Board 12th Result Released Bihar Board 12th Result Released
हाइलाइट्स
  • प्रिया जायसवाल ने इंटर साइंस में किया टॉप

  • कॉमर्स में रोशनी कुमारी के सबसे अधिक अंक

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटर परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस बार फिर बेटियों का जलवा है.  साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियां ही टॉपर हैं. साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है. कॉमर्स में रोशनी कुमारी और आर्ट्स स्ट्रीम में दो टॉपर अंकिता कुमारी और शाकिब साह हैं.

इतने  प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास: इंटर परीक्षा में शामिल विद्यार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जाकर रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर मार्कशीट चेक कर सकते हैं. एग्जाम में सफल स्टूडेंट्स कुछ दिनों के बाद अपने संबंधित स्कूल से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. इस साल पास प्रतिशत 86.50 प्रतिशत रहा है. पिछले साल यह 87.21 प्रतिशत था. 

प्रिया जायसवाल हैं साइंस टॉपर: इस साल इंटर साइंस परीक्षा में प्रिया जायसवाल ने टॉप किया है. पश्चिम चंपारण के सरकारी राज्य संपोषित एसएस +2 विद्यालय हरनाटांड़ की छात्रा प्रिया ने कुल 484 अंक प्राप्त किए हैं. इनका परसेंटेज 96.8 है. 

सम्बंधित ख़बरें

आर्ट्स में अंकिता कुमारी और सकीब शाह हैं टॉपर: आर्ट्स स्ट्रीम में दो टॉपर अंकिता कुमारी और शाकिब साह हैं. अंकिता राजकीयकृत बीएन उच्च विद्यालय, सेहन, वैशाली की छात्रा हैं. अंकिता को 473 अंक मिले हैं जो 94.6 प्रतिशत है. बक्सर के सकीब शाह को भी 94.6 प्रतिशत अंक मिले हैं. 

कॉमर्स टॉपर रोशनी कुमारी: जेजे कॉलेज, हाजीपुर की छात्रा रोशनी कुमारी ने कॉमर्स में टॉप किया है. रोशनी को कुल 475 अंक प्राप्त किए हैं. उनका परसेंटेज 95 है. एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की अंतरा खुशी को दूसरा स्थान मिला है. उन्हें 94.2 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. 

साइंस टॉपर्स के नाम
1. प्रिया जायसवाल 484 अंक (96.8%)
2. आकाश कुमार 480 अंक (96%)
3. रवि कुमार 478 अंक (95.6%)
4. अनुप्रिया 477 अंक (95.4%), प्रशांत कुमार 477 अंक (95.4%)
5. अतुल कुमार मौर्य 476 अंक (95.2%), अंकित कुमार 476 अंक (95.2%), वर्षा रानी 476 अंक (95.2%)

कॉमर्स टॉपर्स के नाम
1. रोशनी कुमारी 475 अंक (95%)
2. अंतरा खुशी 473 अंक (94.6%)
3. श्रृष्टि कुमारी 471 अंक (94.2%)
4. निशांत राज 470 अंक (94%), निधि शर्मा 470 अंक (94%), अदिति सोनकर 470 अंक (94%)
5. अंशु कुमारी 469 अंक (93.8%)

आर्ट्स टॉपर्स के नाम
1. अंकिता कुमारी 473 अंक (94.6%), शकिब शाह 473 अंक (94.6%)
2. अनुश्का कुमारी 471 अंक (94.2%)
3. रुकैया फातिमा 470 अंक (94%), आरती कुमारी 470 अंक (94%), सानिया कुमारी 470 अंक (94%)
4. अंकित कुमार 469 अंक (93.8%)
5. अंशु रानी 468 अंक (93.6%), चंद्रमणि लाल 468 अंक (93.6%), रिषु कुमार 468 अंक (93.6%), संजना कुमारी 468 अंक (93.6%), तनु कुमारी 468 अंक (93.6%), अर्चना मिश्रा 468 अंक (93.6%)

स्ट्रीम-कुल पास प्रतिशत
आर्ट्स: 82.75 प्रतिशत
कॉमर्स: 94.77 प्रतिशत
साइंस: 89.66 प्रतिशत

बिहार बोर्ड टॉपर्स को मिलेंगे इनाम
1. बिहार बोर्ड 12वीं में पहला स्थान पाने वाले स्टूडेंट को इस साल इनाम के रूप में 2 लाख रुपए मिलेंगे. पहले यह राशि 1 लाख रुपए थी.
2. दूसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थी को इस साल 1.5 लाख रुपए मिलेंगे. पहले यह राशि 75 हजार रुपए थी.
3. तीसरा स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स को इस साल 1 लाख रुपए मिलेंगे. पहले यह राशि 50 हजार रुपए थी.

कुल इतने स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए थे शामिल 
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा इस बार 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. परीक्षा में कुल 1280211 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 117330 विद्यार्थी पास हुए हैं. कुल मिलाकर इस बार बिहार 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा में 86.50 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. हर साल की तरह इस बार भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले इंटर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.