बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023 का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह के अंत में बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर सकता है. इस बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र Bihar Board की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकेंगे. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 12 मार्च को पूरा हो जाएगा. जिसके चलते अगले सप्ताह के अंत में बिहार बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जा सकता है.
जल्द वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जा सकते हैं संभावित टॉपर्स
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board) यानी बीएसईबी (BSEB) मैट्रिक और इंटर में संभावित टॉपर्स को जल्द वेरिफिकेशन के लिए बुला सकती है. संभावित टॉपर्स के वेरिफिकेशन को लेकर बिहार बोर्ड की तरफ से तैयारी भी शुरू कर दिया गया है.
इतने होने चाहिए पासिंग मार्क
बिहार बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को पासिंग मार्क्स के बारे में भी पता होना चाहिए. पास होने के लिए विद्यार्थियों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी मार्क्स हासिल करना होगा. अगर किसी विद्यार्थी का एक या दो विषय में कुछ एक नंबर से फेल हो रहे हो तो बिहार बोर्ड उन्हें ग्रेस मार्क्स देकर पास कर सकता है. जानकारी के मुताबिक पिछले साल बहुत से छात्रों को ग्रेसिंग मार्क्स देकर पास किया गया था.
16 से 20 मार्च के बीच जारी हो सकता है रिजल्ट
बिहार बोर्ड में पिछले साल इंटर परीक्षा के परिणाम को 16 मार्च को जारी किया था. जिसे देखते हुए माना जा रहा है कि इस साल भी 16 मार्च को ही बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किया जा सकता है. इसके साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार बिहार बोर्ड परीक्षा के परिणाम 20 मार्च को जारी हो सकते हैं.