scorecardresearch

Samastipur: 591 करोड़ लागत... 6 मंजिला भवन... 500 बेड... 100 स्टूडेंट्स की पढ़ाई की सुविधा... कुछ ऐसा है श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

Shri Ram Janki Medical College and Hospital: 6 नवंबर 2019 को सीएम नीतीश कुमार ने श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. निर्माण तय सीमा के अंदर हो इसको लेकर सीएम खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे.

Shri Ram Janki Medical College and Hospital Shri Ram Janki Medical College and Hospital
हाइलाइट्स
  • सीएम नीतीश कुमार ने ही इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का किया था शिलान्यास 

  • एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल और नर्सिंग कोर्स की भी होगी पढ़ाई 

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा होनी है. उससे एक दिन पहले यानी 21 जनवरी 2024 को सीएम नीतीश कुमार ने समस्तीपुर के लोगों को श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की बड़ी सौगात दी है. उद्घाटन के दौरान सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री सह प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री मौजूद रहे. वर्ष 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने ही श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SRJMCH) की नींव रखी थी. आइए इसकी खासियत जानते हैं. 

मठ ने दान में दी थी जमीन 
समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के नारघोघी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए मठ ने जमीन दान में दी थी. इसके बाद 6 नवंबर 2019 को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. मेडिकल कॉलेज का निर्माण तय सीमा के अंदर हो इसको लेकर सीएम खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे. 

केंद्र और राज्य सरकार ने इतनी राशि की खर्च
श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निर्माण पर कुल 591 करोड़ रुपए की लागत आई है. इसमें केंद्र की तरफ से 113 करोड़ और राज्य सरकार की ओर से 478 करोड़ की राशि खर्च की गई है. 500 बेड वाले इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का भवन 6 मंजिल का है. 

नीट के तहत होगा छात्रों का नामांकन
मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के तहत यहां 100 छात्र-छात्राओं का पढ़ाई के लिए नामांकन होगा. इसके अलावा कॉलेज में एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल और नर्सिंग कोर्स की भी पढ़ाई होगी. अस्पताल में एडवांस ओपीडी, आईसीयू, लेबर रूम, मॉडल ऑपरेशन थिएटर, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी के साथ-साथ ब्लड बैंक भी होगा. डॉक्टरों के रहने के लिए आवास का निर्माण किया गया है. सरकार इस पूरे मेडिकल कॉलेज कैंपस में हर तरह की सुविधा मुहैया कराने जा रही है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है मेडिकल कॉलेज
यह मेडिकल कॉलेज काफी आधुनिक तकनीक से बना है. इसके लिए ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण, भूकंप रोधी संरचना, बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, सोलर लाइट का प्रवधान, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है. वातानुकूलित कॉलेज और अस्पताल भवन है. इस भवन का कुल क्षेत्रफल 13,29,031 वर्गफीट में है. 

मरीजों को ठहरने के लिए बनाया गया है धर्मशाला
अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को ठहरने में कोई दिक्कत न हो उसके लिए अलग से 100 बेड का एक धर्मशाला का भी निर्माण किया गया है. यही नहीं मेडिकल की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए छात्रावास, जिम, केंद्रीय पुस्तकालय और खेल के मैदान की व्यवस्था भी की गई है. भगवान राम के नाम पर अत्याधुनिक सुविधाओं से बने श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का लाभ बिहार के लोग उठा सकेंगे. 

23 डॉक्टरों की हो चुकी है पोस्टिंग 
श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में डॉक्टर्स, नर्स और कर्मियों की पोस्टिंग कर दी गई है. एसकेएमसीएच की प्राचार्य डॉ. आभा रानी सिन्हा को प्राचार्य के रूप अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. डीएमसीएच की अधीक्षक डॉ. अलका झा को श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा उपाधीक्षक सहित कुल 23 डॉक्टरों की पोस्टिंग इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में की गई है. 

(जहांगीर आलम की रिपोर्ट)