
Sarkari Naukri: बिहार (Bihar) में पुलिस (Police) बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. नीतीश सरकार ने होली से पहले एक बड़ी सौगात दी है. सिपाही पद पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकली है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सिपाही के कुल 19838 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. इसमें से 6017 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. इन पदों के लिए वेतनमान लेवल-3 के तहत 21700-69100 रुपए का होगा.
इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन
पुलिस बनने के इच्छुक अभ्यर्थी 18 मार्च 2025 से आवेदन कर सकते हैं. पूरे एक महीने तक यानी 18 अप्रैल 2025 तक आवेदन लिए जाएंगे. अंतिम तारीख के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद की अधिकृत वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन देखकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. CSBC ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले विज्ञापन में इस पद से संबंधित जो जानकारी दी गई है, उससे पूरी तरह जरूर पढ़ लें क्योंकि आवेदन (Application) में गलत या अधूरी जानकारी देने पर रिजेक्ट हो सकता है.
किस वर्ग के लिए कितने हैं पद हैं आरक्षित
1. महिलाओं के लिए 6717 पद.
2. गैर आरक्षित (UR) के लिए 7935 पद.
3. EWS के लिए 1983 पद.
4. अनुसूचित जाति के लिए 3174 पद.
5. अनुसूचित जनजाति के लिए 199 पद.
6. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 3571 पद.
7. पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 2381 पद. (इसमें 53 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं)
8. पिछड़े वर्गों की महिलाओं (BCW) के लिए 595 पद.
9. स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए 397 पद.
10. बिहार के गृह रक्षकों के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित हैं.
सिपाही पद के लिए क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
1. 18 अप्रैल 2025 तक इंटरमीडिएट यानी 10+2 पास स्टूडेंट्स सिपाही पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
2. बिहार के मदरसा बोर्ड से मौलवी प्रमाण पत्र पाने वाले भी फॉर्म भर सकते हैं.
3. बिहार संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) का प्रमाण पत्र पाने वाले भी अप्लाई कर सकते हैं.
4. राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षिणक अर्हता रखने वाले भी कर सकते हैंआवेदन.
कैसे होगा चयन
बिहार पुलिस के लिए भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसमें पास करने वाले अभ्यर्थियों की ही शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) ली जाएगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर चयन की मेधा सूची तैयार की जाएगी.
मालूम हो कि सिपाही भर्ती के लिए मिले आवेदनों की वैधता जांच करने के बाद सही पाए जाने पर ही अभ्यर्थी को लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में जहां दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसी गतिविधियां शामिल होंगी, वहीं लिखित परीक्षा में कुल 10 अंक के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन (वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न) होंगे. लिखित परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है.