scorecardresearch

Bihar Board: Question Paper पढ़ने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय, देरी से आने पर नहीं मिलेगा Exam Hall में प्रवेश, मैट्रिक और इंटर की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए ये हैं निर्देश 

BSEB Special And Compartmental Exam 2024: मैट्रिक की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन 4 मई से 11 मई 2024 तक किया जाएगा. इंटरमीडिएट के लिए 29 अप्रैल से लेकर 11 मई 2024 तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. 

Students (File Photo: PTI)  Students (File Photo: PTI) 
हाइलाइट्स
  • दो पालियों में आयोजित होगी इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा 

  • परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले पहुंचना होगा एग्जाम सेंटर पर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक और इंटर की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस संबंध में जानकारी दी है. बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं. आइए जानते हैं कि मैट्रिक और इंटर के स्पेशल और कंपार्टमेंटल एग्जाम 2024 कब से कब तक होंगे और इसके लिए क्या निर्देश जारी किए गए हैं. 

इस दिन से होगी इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक और इंटर की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की गई है. उसके अनुसार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई 2024 तक होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक ली जाएगी. 

इस दिन से मैट्रिक कंपार्टमेंटल की होगी परीक्षा 
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा 4 से 11 मई 2024 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी जो 12:45 तक चलेगी. बोर्ड के नियमानुसार इस पाली के परीक्षार्थियों को केंद्र पर 9 बजे तक पहुंचना होगा, वरना उन्हें एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे शुरू होकर शाम 5:15 तक चलेगी. इस शिफ्ट में एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र पर 1:30 बजे तक पहुंचना होगा, इसके बाद उन्हें अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.  

सम्बंधित ख़बरें

प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए अलग से मिलेगा समय
छात्र-छात्राओं को परीक्षा की शुरुआत में 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इस संबंध में बिहार बोर्ड का कहना है कि यह एक्स्ट्रा टाइम परीक्षार्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा. प्रैक्टिकल की परीक्षा 29 अप्रैल और 30 अप्रैल 2024 को ली जाएगी.

इस साल इतने विद्यार्थी हुए थे पास
इस साल इंटर परीक्षा में कुल 87.21 पर्सेट स्टूडेंट्स पास हुए थे. विज्ञान संकाय में कुल 617334 में से 542008 स्टूडेंट्स (87.8 प्रतिशत) पास हुए थे. कला संकाय में कुल 634480 में से 546621 विद्यार्थी और कॉमर्स में कुल 39658 में से 37629 स्टूडेंट्स पास हुए थे. कुल 1291684 विद्यार्थियों में से 1126439 पास हुए थे. इस साल साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार, आर्ट्स में पटना के तुषार और कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया ने टॉप किया है. मैट्रिक परीक्षा इस बार 13 लाख 80 परीक्षार्थी पास किए थे. मैट्रिक में पूर्णिया के शिवांकु कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया था.