scorecardresearch

दुबई के वर्ल्ड एक्सपो में देश का मान बढ़ाएगी बेगूसराय के किसान की बेटी

कोमल के पिता और भाई ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके घर की लड़की विदेश जाएगी. कोमल के भाई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लड़कियों को आगे बढ़ने से रोका जाता है जबकि उनके पिता किसानी करते हुए भी बच्चों को पढ़ाने-लिखाने और आगे बढ़ाने के पक्षधर हैं.

World Expo Dubai World Expo Dubai
हाइलाइट्स
  • मैट्रिक परीक्षा में मिले थे 94.2 प्रतिशत अंक

  • परिजनों के साथ-साथ हाई स्कूल के प्रिंसिपल ने दिया साथ

  • देश-विदेश के कई विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

बिहार के बेगूसराय की इंटर की एक छात्रा का चयन दुबई के वर्ल्ड एक्सपो के लिए किया गया है. छात्रा के चयन से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. छात्रा का यह चयन मैट्रिक में प्राप्त अंक और इंटरव्यू के आधार पर किया गया है. बेगूसराय के तेघड़ा नगर पंचायत के पुरानी बाजार भागीरथी रोड निवासी किसान सत्येंद्र यादव की पुत्री कोमल कुमारी का चयन वर्ल्ड एक्सपो के लिए किया गया है. कोमल कुमारी को भारत सरकार अपने खर्च पर दुबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एक्सपो में भेजेगी. 

मैट्रिक परीक्षा में मिले थे 94.2 प्रतिशत अंक

कोमल पांच भाई बहनों में सबसे छोटी है उनके पिता खेती-बारी कर परिवार का गुजर-बसर करते हैं. कोमल के चयन से कोमल के साथ-साथ उनके घर वाले भी काफी खुश हैं. कोमल ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय तेघड़ा और राजकीयकृत मध्य विद्यालय तेघड़ा बाजार से हुई है. उसने राष्ट्रीय उच्च विद्यालय तेघड़ा से 2021 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की. कोमल को मैट्रिक परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक मिले थे. इसी आधार पर उसका चयन वर्ल्ड एक्सपो के लिए हुआ है.

परिजनों के साथ-साथ हाई स्कूल के प्रिंसिपल ने दिया साथ 

कोमल ने बताया कि उनके परिजनों के साथ-साथ हाई स्कूल के प्रिंसिपल का उनके मोटिवेशन में काफी अहम योगदान रहा है, जिसकी वजह से वह मैट्रिक में अच्छे अंक ला पाई. कोमल के पिता और भाई ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके घर की लड़की विदेश जाएगी. कोमल के भाई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लड़कियों को आगे बढ़ने से रोका जाता है जबकि उनके पिता किसानी करते हुए भी बच्चों को पढ़ाने-लिखाने और आगे बढ़ाने के पक्षधर हैं जिसके परिणामस्वरूप आज उनकी बहन वर्ल्ड एक्सपो के लिए चयनित हुई है.

देश-विदेश के कई विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

वर्ल्ड एक्सपो 2021 में देश-विदेश के कई विद्यार्थी हिस्सा लेने वाले हैं. इसका लक्ष्य उनको एक्सपोजर प्रदान करना और उनका मानसिक विकास करता है. इस एक्सपो में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए विद्यार्थी विभिन्न क्रियाकलापों में हिस्सा लेंगे और एक दूसरे के साथ अपने अनुभव भी साझा करेंगे. इस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए छात्र छात्राओं की आयु सीमा भी पहले से तय की गई है. 16 से 18 वर्ष तक के छात्र ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे. स्कूलों की तरफ से प्रशासन को लिस्ट सौंपने के बाद उनकी स्क्रीनिंग होगी.