
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2022 )की घोषणा कर दी गई है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in के साथ ही GNT पर डायरेक्ट लिंक (Direct Link) से स्टूडेंट्स अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इस बार 10वीं में कुल 88.18 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं, कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप मारा है. वहीं, दूसरे नंबर पर संस्कृति ठाकुर और किरण कुशवाहा रही हैं.
इस बार कुल 88.18 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, जिनमें 91.69 प्रतिशत छात्राएं पास और 85.25 फीसदी छात्र पास हुए हैं. यानी की इस बार लड़कियों ने बोर्ड की परीक्षाओं में बाजी मारी है. बता दें कि, कक्षा 10 के लिए 25 लाख से अधिक छात्रों को यूपी बोर्ड परिणाम 2022 का इंतजार है. राज्य में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गई थी.
कानपुर के रहने वाले प्रिंस पटेल को 97.67 प्रतिशत, मुरादाबाद की रहने वाली संस्कृति ठाकुर को 97.50 तो वहीं, कानपुर की रहने वाली किरण कुशवाहा को 97.50 प्रतिशत हासिल हुए हैं. संस्कृति ठाकुर ने कहा कि वह IAS बनना चाहती हैं.
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने बताया था कि हाई स्कूल का परिणाम 18 जून यानी आज दोपहर 2 बजे जारी होगा. वहीं, शाम 4 बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट यूपीएमएसपी की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं.
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा 3000 से अधिक सेंटर्स पर दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. चार लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे. कक्षा 10 के लिए कुल 27.8 लाख छात्र और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 24.1 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.
ऐेसे चेक करें आपना रिजल्ट
ऑफिशियल रिजल्ट चेक करने के लिए upmsp.edu.in पर जाएं
होमपेज पर, 'UPMSP UP Board result' लिंक पर क्लिक करें और अपनी सारी डिटेल भरें.
अपना लॉगिन डिटेल दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
उसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
परिणाम डाउनलोड करें.
इन लिंक की मदद से देखें रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को लेकर बेसबरी से इंतजार कर रहे थे. आज उनका इंतजार खत्म हो जाएगा. यूपीएमएसपी हाई स्कूल, इंटर के परिणाम उम्मीदवारों upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर आप रिजल्ट देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें :