उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटसीट जारी कर दी गई है. इस बार यूपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षा हिंदी विषय के साथ शुरू होगी तो वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय के साथ शुरू होगी. कक्षा 10वीं की परीक्षा तीन मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय के साथ खत्म होगी.
कक्षा 12वीं की परीक्षा चार मार्च को कैमिस्ट्री और समाज शास्त्र के पेपर के साथ समाप्त होगी.डेटसीट के लिए छात्र स्कूल से संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सुबह 8 से लेकर 11 बजकर 15 मिनट तक चलेंगी. वहीं, कुछ पेपर दूसरी पाली में होंगी, जिसका समय दोपहर 2 बजे से से लेकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगा.
सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट्स के साथ टाइम टेबल भी चेक कर सकेंगे : UPMSP यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट के लिए छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं. होम पेज पर अपडेट्स में डाउनलोड सेक्शन में UP Board 10th Date Sheet और UP Board 12th Date Sheet लिंक मिलेगा. पीडीएफ लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर डेटशीट खुल जाएगी. छात्र, पीडीएफ में सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट्स के साथ टाइम टेबल भी चेक कर सकेंगे.
बोर्ड परीक्षाओं में 58.67 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल : इस साल बोर्ड परीक्षाओं में 58.67 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षाओं के लिए 8752 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने छात्र व छात्राओं को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी हैं. माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. परीक्षाओं के समय नियमित रूप से निगरानी की व्यवस्था की गई है.