अगर आप बैंकिंग की तैयारी करते हैं और किसी सरकारी बैंक की वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे तो तो बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) एक सुनहरा मौका लेकर आई है. दरअसल में बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 325 पदों के लिए भर्ती निकाली है. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में जो कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे Bank of Baroda की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
बैंक के अनुसार कुल 325 पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली गई है. जिसमें रिलेशनशिप मैनेजर-75 पद, क्रेडिट एनालिस्ट- 100 पद, कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट के 150 पद शामिल है.
जरुरी योग्यता
रिलेशनशिप मैनेजर पद के लिए अप्लाई करने वाले के पास ग्रेजुएशन की डिग्री (किसी भी विषय में) और फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं अगर बात करें क्रेडिट एनालिस्ट के पद की तो इसके लिए कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डीग्री (किसी भी विषय में) होना चाहिए. इसके अलावा फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या सीए/सीएमए/सीएस/सीएफए भी होना चाहिए. कॉर्पोरेट और संस्थान क्रेडिट पद के लिए ग्रेजुएट और CA होना चाहिए.
ये है आवेदन की अंतिम तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जून 2022 से ही किया जा रहा है. ऐसे में जो कैंडिडेट इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. अगर बात करें ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि की तो 12 जुलाई 2022 तक कैंडिडेट इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये रहेगी एप्लिकेशन फीस
जनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वाले कैंडिडेट को 600 रुपए और अनुसूचित जाति/जनजाति, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडिडेट्स को 100 रुपए अप्लाई करने के समय देना होगा. वो ये फीस ऑनलाइन के सभी माध्यमों जैसे यूपीआई, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि से पे कर सकते हैं.
इतनी मिलेगी सैलरी
एमएमजीएस II: रु. 48170 x 1740 (1) – 49910 x 1990 (10) – 69180
एमएमजीएस III: रु। 63840 x 1990 (5) – 73790 x 2220 (2) – 78230
एसएमजी/एस-IV : रु. 76010 x 2220 (4) – 84890 x 2500 (2) – 89890