scorecardresearch

Bihar Board: 12वीं क्लास में नंबर आ गया है कम या एक-दो विषय में हो गए हैं फेल... तो परेशान न हों... आपके पास है नंबर बढ़ाने और पास होने का मौका... यहां जानिए कैसे 

BSEB 12th class Scrutiny and Compartment Exams 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कक्षा 12वीं स्क्रूटनी और कम्पार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कम नंबर और फेल होने वाले स्टूडेंट्स बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Student (Images Credit: Getty) Student (Images Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • कक्षा 12वीं स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन 1 अप्रैल से शुरू

  • 8 अप्रैल 2025 तक स्क्रूटिनी के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 

बिहार बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में यदि किसी स्टूडेंट का नंबर कम आ गया है या एक-दो विषय में फेल हो गए हैं तो ऐसे विद्यार्थियों के पास अंक बढ़ाने और पास होने का मौका है. दरअसल, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं स्क्रूटनी (Scrutiny) और कम्पार्टमेंटल परीक्षा (Compartment Exam) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू कर दी है. वैसे विद्यार्थी जो अपने अंकों से असंतुष्ट हैं, वे 8 अप्रैल 2025 तक स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

1 से 8 अप्रैल के बीच ही वैसे छात्र जो 12वीं कक्षा में फेल हो गए के लिए इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. स्टूडेंट्स बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड इन परीक्षाओं का रिजल्ट 31 मई 2025 तक जारी करने का लक्ष्य रखा है ताकि छात्र-छात्राओं को समय पर हायर एजुकेशन में एडमिशन मिल सके. वैसे स्टूडेंट्स जो कक्षा 12वीं रिजल्ट में मिले नंबर से खुश नहीं या परीक्षा में पास नहीं हुए हैं, वे स्क्रूटने के लिए 120 रुपए प्रति विषय शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
 
क्या है स्क्रूटनी
यदि किसी स्टूडेंट्स को लगता है किसी पेपर में बहुत अच्छा लिखने के बावजूद उसके नंबर कम आए हैं तो ऐसे विद्यार्थी अधिक नंबर के लिए स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद BSEB आपकी उत्तर पुस्तिका की दोबारा चेक करवाएगी और यदि किसी प्रश्न पर आपको नंबर गलत दिया हुआ है और आपके जवाब सही हैं तो आपके नंबर में सुधार किया जाएगा.

क्या है कंपार्टमेंट परीक्षा
यदि कोई स्टूडेंट एक या दो विषयों में फेल हो गया तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकता है. ऐसा करने के बाद विद्यार्थी को निर्धारित परीक्षा तिथि पर एग्जाम देना होगा. इसके बाद कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी होगा. अब हम आपको बताते हैं कि स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट के बीच क्या बड़ा अंतर है. आपको मालूम हो को यदि किसी विद्यार्थी को किसी विषय में कम नंबर आए  हैं तो उसकी उत्तर पुस्तिका फिर से चेक होती है, उधर, कंपार्टमेंट एग्जाम उन स्टूडेंट्स के लिए है, जो परीक्षा में 1 या 2 विषयों में फेल हो गए हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

स्क्रूटनी के लिए कैसे करें आवेदन
1. सबसे पहले स्टूडेंट्स को BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा. 
2. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध बीएसईबी 12वीं स्क्रूटनी फॉर्म 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. फिर नए रजिस्ट्रेशन पैनल के तहत, परीक्षा का प्रकार और जिला चयन करना होगा. 
4. इसके बाद रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करना होगा. 
5. फिर कैप्चा भरना होगा और रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा.
6. इसके बाद बिहार 12वीं स्क्रूटनी आवेदन 2025 भरकर और सबमिट करना होगा.
7. अंत में जरूरी फीस का भुगतान करके उसकी एक प्रति अपने पास रख लें.

ये भी पढ़ें