
कई बार जीवन की सच्चाई को दर्शाती कुछ काल्पनिक कहानियां इतनी मार्मिक होती हैं कि लोग अपने आसपास बदलाव लाने के लिए प्रेरित हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ देश के मशहूर बिज़नेस मैन आनंद महिंद्रा ने किया है. ट्विटर पर एक्टिव रहने के लिए फेमस आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर हाल ही में एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है.
‘नन्ही कली प्रोजेक्ट का है वीडियो:
आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है वह ‘नन्ही कली’ प्रोजेक्ट का है. यह प्रोजेक्ट देश में लड़कियों की शिक्षा पर जोर देता है. वीडियो में भैंस के जरिये एक बच्ची ‘लज्जो’ की कहानी बताई है और संदेश दिया है कि कैसे हम सबको मिलकर देश की लड़कियों की शिक्षा पर जोर देना चाहिए.
महिंद्रा ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस फिल्म के लिए नन्ही कली का धन्यवाद, इसने मुझे अंदर तक छू लिया. शिक्षा का मतलब सिर्फ ज्ञान देना नहीं, इसके मायने गरिमा से जुड़े हैं, इस बात से जुड़े हैं कि हर लड़की का महत्व है. चलिए सब मिलकर लज्जो की कहानी का अंत बदलते हैं.’ इसी के साथ उन्होंने आवाज देने के लिए इला अरुण का धन्यवाद भी किया.
Thank you, @NanhiKali for this film that touched me deeply. Education isn’t just about imparting knowledge, it’s about dignity, about ensuring that #EveryGirlMatters Let’s change the ending of Lajjo’s story. (A big shoutout to @IlaArun2 for her evocative voice) pic.twitter.com/ztedJZsBnh
— anand mahindra (@anandmahindra) March 12, 2022
महिंद्रा के यह पोस्ट शेयर करने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया और उनकी पोस्ट पर लोगों का समर्थन देखने को मिल रहा है.