scorecardresearch

बिना सोचे समझे पैसे खर्च करने का कारण बन सकता है कैफीन, इस नई स्टडी में हुए कई बड़े खुलासे

इस स्टडी में पता चला की लोगों ने, कैफीन का सेवन करने के बाद ज्यादा शॉपिंग की. उन्होंने बिना सोचे समझे पैसे खर्च किए. चलिए जानते हैं, कैसे कैफीन आपके दिमाग को चार्ज कर सकता है.

पैसे ज्यादा खर्च करने का कारण बनता है कैफीन पैसे ज्यादा खर्च करने का कारण बनता है कैफीन
हाइलाइट्स
  • पैसे ज्यादा खर्च करने का कारण बनता है कैफीन

कैफीन दुनिया के सबसे लोकप्रिय उत्तेजक पदार्थों में से एक है. अगर आप कैफीन लेते हैं तो आपको अपने शरीर में अलग सी एनर्जी महसूस होगी. हालांकि, इसके कई फायदे भी हैं लेकिन, अगर आप इसे ज्यादा मात्रा में लेते हैं तो यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है. 

लाखों लोग कैफीन का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं. कॉफी, एनर्जी ड्रिंक्स और प्री-वर्कआउट मिक्स की तरह लोग इसे लेते हैं. इसे लेकर पहले भी कई स्टडी हो चुकी हैं लेकिन, इसपर हुई नई स्टडी चौंकाने वाली है. इसमें दावा किया गया है कि अगर आप कैफिन का सेवन कर शॉपिंग के लिए जाते हैं तो आप ज्यादा पैसा खर्च करते हैं. 

क्यों करते हैं ज्यादा पैसा खर्च 

कैफीन ब्रेन में डोपामाइन को छोड़ता है. हमारे शरीर में इस हार्मोन की अधिकता के बाद, हम बहुत खुश और एनर्जेटिक फील करते हैं, जिससे हम शॉपिंग पर ज्यादा पैसा खर्च कर सकते हैं. 

ब्रेन में मौजूद डोपामाइन क्या है

हमारी बॉडी में कुछ ऐसे हॉर्मोंस होते हैं जो हमें खुश और सकारात्‍मक रखने के लिए जिम्‍मेदार होते हैं. डोपामाइन उन्हीं में से एक है. डोपामाइन (Dopamine) एक ऐसा कैमिकल मैसेंजर है जो दिमाग को कई अच्‍छी चीजें करने के लिए मोटिवेट करता हैं. 

डोपामाइन कैमिकल रिलीज होता है तो कई सकारात्‍मक भावनाएं जैसे प्रेरणा, यादें, खुशी और सुकून आदि मन में पैदा होती हैं. ऐसे में आपको शॉपिंग के समय सब अच्छा लगने लगता है और आप खुद को पैसा खर्च करने से कंट्रोल नहीं कर पाते.
 

ये भी पढ़ें :