scorecardresearch

NDA और CDS का एग्जाम देने जा रहे उम्मीदवारों को नहीं होगी रहने की दिक्कत, OYO दे रहा है रूम बुकिंग पर 45 प्रतिशत का डिस्काउंट 

एनडीए और सीडीएस का एग्जाम देने जा रहे उम्मीदवारों को OYO रूम बुकिंग पर डिस्काउंट दे रहा है. ताकि उन्हें रहने में कोई परेशानी न झेलनी पड़े. ओयो ने 45 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर किया है. उम्मीदवार इसका फायदा 19 शहरों में ले सकेंगे.

CDS CDS
हाइलाइट्स
  • अपनी पसंद का होटल चुन सकेंगे

  • छात्रों को 45 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर किया गया है

नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) का दूसरे शहर में एग्जाम देने जा रहे हैं छात्रों को अक्सर रहने के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है. अब इसी को कम करने के लिए ओयो ने डिस्काउंट की घोषणा की है. रविवार 4 सितंबर को एनडीए और सीडीएस का एग्जाम होना है. परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को ओयो रूम बुकिंग के समय स्पेशल छूट दी जा रही है. छात्रों को 45 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर किया गया है. 

OYO की ओर से इन शहरों में दी जाएगी छूट

इस ऑफर का फायदा चुनिंदा 19 शहरों में दिया जाएगा. इसमें  दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, गौतम बुद्ध नगर, गुड़गांव, लखनऊ, चंडीगढ़, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, लुधियाना, भुवनेश्वर, पटना, विशाखापत्तनम, वाराणसी, कोलकाता, पुणे और देहरादून शामिल है. 

कैसे लें डिस्काउंट?

-गूगल प्लेस्टोर से ओयो ऐप डाउनलोड करें

-अपने एग्जाम सेंटर के पास होटल खोजने के लिए ‘नियर बाय’ आइकन पर क्लिक करें

-कूपन कोड 'NDACDS' चुनें

-अब बुक नाउ पर क्लिक करें और पेमेंट कर दें. 

अपनी पसंद का होटल चुन सकेंगे

इस ऑफर के बारे में ओयो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट-प्रोडक्ट एंड चीफ सर्विस ऑफिसर, श्रीरंग गोडबोले ने कहा, “हमारे देश के इच्छुक सैनिकों को सुविधाजनक और किफायती ठहरने की पेशकश करना हमारे लिए सम्मान की बात है. एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं के लिए उपस्थित उम्मीदवार अपने पास के स्थान और बजट वरीयताओं के आधार पर होटल चुन सकेंगे. सभी को उनकी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं."

गौरतलब है कि पिछले साल एनडीए एग्जाम के लिए प्राप्त आवेदनों की कुल संख्या लगभग 5.70 लाख थी, जिनमें से 1.70 लाख लड़कियां थीं.