केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जारी होंगे. जहां से परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे.
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर, क्वेश्चन बैंक और मार्किंग स्कीम को पहले ही रिलीज किया जा चुका है. इसके साथ ही परीक्षा की सब्जेक्ट वाइस डेटशीट को भी जारी किया जा चुका है. कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम जारी है, जो 14 फरवरी को खत्म होंगे. उम्मीद लगाई जा रही है कि बोर्ड की थ्योरी एग्जाम शुरू होने से करीब 10 दिन पहले उनके एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है.
ऐसे मिलेंगे परीक्षा के हॉल टिकट
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के जो छात्र रेगुलर है वह एडमिट कार्ड को अपने संबंधित स्कूल से जाकर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं प्राइवेट छात्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर सीबीएसई एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड