scorecardresearch

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम का काउंटडाउन शुरू! इस तरीख से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स क्या लेकर जा सकते हैं और किस पर रहेगा बैन, यहां जान लें गाइडलाइन

CBSE 10th and 12th Exam 2025:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. सीबीएसई ने स्टूडेंट्स के लिए गाइडलाइंस तय की हैं. इसे परीक्षा देने वाले हर छात्र और छात्रा को जानना जरूरी है. 

Students (File Photo) Students (File Photo)
हाइलाइट्स
  • 15 फरवरी से शुरू होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं

  • एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों का स्टूडेंट्स करें पालन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं (CBSE Board Exam 2025) 15 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही हैं. सीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी.

क्लास 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल तक चलेंगी जबकि कक्षा 10वीं का एग्जाम 18 मार्च तक चलेंगे. आइए जानते हैं इस एग्जाम को लेकर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्या जरूरी गाइडलाइन जारी किए हैं. इन निर्देशों को परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को हर हाल में मानना होगा. 

एडमिट कार्ड में क्या-क्या रहेगा दर्ज 
सीबीएसई बोर्ड एग्जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एडमिट कार्ड में रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ (सिर्फ 10वीं क्लास के लिए), स्टूडेंट का नाम, मां-पिता का नाम, एग्जामिनेशन सेंटर का नाम, सीडब्ल्यूएसएस की कैटेगरी, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड आईडी के साथ सब्जेक्ट के नाम दिए गए हैं.

सम्बंधित ख़बरें

एग्जाम के दौरान छात्र-छात्राओं के पास एडमिट कार्ड होना जरूरी है. क्लास 10वीं के स्टूडेंट्स 15 फरवरी को इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर का एग्जाम देंगे. इसी दिन 12वीं कक्षा के विद्यार्थी इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर का एग्जाम देंगे.

कब होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं 
बोर्ड ने कहा कि सीबीएसई 12वीं प्राइवेट छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. ये गाइडलाइन्स उन प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए हैं, जिन्हें प्रैक्टिकल परीक्षाएं देनी हैं. जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होंगे, उनके लिए इंटर्नल असिस्मेंट मार्क्स की गणना 2025 में छात्रों के थ्योरेटिकल परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी.

सीबीएसई 12वीं कक्षा के प्राइवेट छात्रों को अपने 2025 एडमिट कार्ड और पिछली मार्कशीट या रिजल्ट कॉपी के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. क्लास 12वीं में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है. यदि किसी विषय में प्रैक्टिकल शामिल है तो थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग 33% अंक हासिल करने होंगे.

एग्जाम सेंटर पर क्या लेकर जा सकते हैं स्टूडेंट्स
1. एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट्स की चेकिंग के साथ-साथ उनके सामान की भी जांच की जाएगी.
2. परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड और स्कूल की आईडी कार्ड लेकर जाएं.
3. सिर्फ ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लाने की इजाजत होगी. 
4. पेन, पेंसिल, रबर, ज्योमेट्री बॉक्स और राइटिंग पैड को ट्रांसपेरेंट पाउच में लेकर एग्जाम सेंटर में जा सकते हैं.

इनको नहीं लेकर जा सकते हैं परीक्षा केंद्र में 
1. स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन लेकर नहीं जा सकते हैं. 
2. एग्जाम हॉल में कोई भी लिखित या प्रिंटेड मटीरियल लेकर जाने की मनाही है. 
3. कैलकुलेटर या पेन ड्राइव लेकर नहीं जा सकते हैं. 
4. घड़ी सिर्फ एनालॉग होनी चाहिए, स्मार्टवॉच की अनुमति नहीं है. 
5. पर्स, धूप का चश्मा, हैंडबैग, पाउच आदि भी लेकर एग्जाम हॉल में नहीं जा सकते हैं. 
6. खाने-पीने की चीजें भी परीक्षा हॉल में लेकर नहीं जा सकते हैं. मेडिकल अनुमति पर इसे लेकर जा सकते हैं. 

...तो परीक्षा में बैठने की नहीं दी जाएगी अनुमति
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. स्कूल यूनिफॉर्म में स्टूडेंट्स परीक्षा देने जाएंगे. सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट और पैरंट्स को सलाह दी है कि वो एडमिट कार्ड में लिखी गई सभी निर्देशों को जरूर पढ़ लें और उसका पालन करें. फोटो वगैरह चेक करके सही जगह पर साइन भी करें.

यदि एग्जाम के दौरान कोई स्टूडेंट मोबाइल, स्मार्टवॉच या ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए पाया जाता है, तो उसे ने केवल उसी वर्ष  बल्कि अगले साल की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे स्टूडेंट का हर सब्जेक्ट में एग्जाम रद्द मान लिया जाएगा. यदि कोई स्टूडेंट एग्जाम में नकल करते पकड़ा जाता है तो इस साल का रिजल्ट सभी सब्जेक्ट में कैंसल हो सकता है. यदि किसी विद्यार्थी ने अफवाहें फैलाईं या परीक्षा में कोई व्यवधान डाला तो उसे भी सजा मिलेगी.