scorecardresearch

CBSE ने सत्र 2022-23 के लिए जारी किया सिलेबस, जानें कहां से करना है डाउनलोड

CBSE ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नए सत्र का सिलेबस जारी कर दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि अगले सत्र से एक टर्म में ही परीक्षा ली जाएगी.

हाइलाइट्स
  • CBSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया सिलेबस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2022-23 के लिए सिलेबस जारी कर दिया है. यह सिलेबस कक्षा 9,10, 11 और 12 के लिए जारी किया गया है. बता दें कि इसबार दसवीं और बारहवीं के सिलेबस को दो भागों में नहीं बांटा गया है. इससे यह माना जा रहा है कि CBSE अपने पुराने पैटर्न पर लौट रही है और अगले साल से दो बार की बजाय एक बार ही परिक्षा लेगी. जो छात्र सिलेबस डाउनलोड करना चाहते हैं, उनको CBSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.  CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in है जहां सिलेबस अपलोड कर दिया गया है.

कोरोना की वजह से दो टर्म में आयोजित किया गया था एग्जाम 

पहले टर्म का एग्जाम 2021 के नवंबर-दिसंबर में आयोजित किया गया था और दुसरे टर्म का एग्जाम अभी होना बाकी है. बता दें कि 2022 के अप्रैल-मई में दुसरे टर्म का एग्जाम होना है लेकिन यह फिलहाल निर्धारित नहीं है. कोरोना की वजह से CBSE ने दो टर्म में एग्जाम आयोजित किए थे. अगर बात करें सत्र 2021-22 की तो CBSE ने पाठ्यक्रम में कटौती की थी और दो सिलेबस को दो भगों में बांटा था. इस हिसाब से टर्म-1 में और टर्म-2 में 50-50 प्रतिशत सिलेबस शामिल था. CBSE द्वारा जारी किए इस बार के पाठ्यक्रम को देखें तो पुराने पैटर्न को फॉलो नहीं किया गया है.

परिक्षा देने जाते समय रखें इन बातों का ध्यान

परिक्षा देने जाते समय कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखें. एडमिट कार्ड साथ ले जाना न भूलें. बिना इसके छात्रों को परिक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.