CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सोमवार, 4 जुलाई को कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर सकता है. हालांकि रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जो छात्र सीबीएसई, 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
ये है बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
सीबीएसई के छात्र 10वीं क परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in , cbse.gov.in और results.gov.in पर ऑनलाइन देख सकेंगे.
मार्च में जारी हुआ था पहले टर्म का रिजल्ट
इस साल कुल 12,21,195 लड़के और 8,94,993 लड़कियों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है. इस साल कक्षा 10वीं में कुल 21,16,209 छात्र शामिल हुए हैं. सीबीएसई कक्षा 10 वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित की गई थी और 24 मई को समाप्त हुई थी. कोरोना की वजह से 2021-22 के लिए बोर्ड परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित की गई थीं. पहले टर्म का रिजल्ट मार्च में जारी किया गया था.
ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 विंडो खुलेगी.
नए बोर्ड पर रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल नंबर, केंद्र संख्या और सीबीएसई 10वीं एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.
'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
सीबीएसई 10वीं परीक्षा रिजल्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब सीबीएसई 10वीं कक्षा परिणाम 2022 डाउनलोड करके इसे सुरक्षित रख लें.
SMS के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट
मोबाइल पर एसएमएस टाइप करें- cbse10
इसे 7738299899 पर भेज दें.
कुछ ही देर में आपको एसएमएस के माध्यम से CBSE कक्षा 10 का परिणाम प्राप्त हो जाएगा.