सीबीएसई ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. 3 मार्च, शुक्रवार को सीबीएसई ने ये रिजल्ट जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें, 28 दिसंबर से 7 फरवरी के बीच आयोजित इस परीक्षा में 32.50 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. जिसमें पेपर I के लिए कुल 5,79,844 और पेपर II के लिए 3,76,025 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है.
सीबीएसई जारी किया नोटिस
सीबीएसई की वेबसाइट के आधिकारिक नोटिस में कहा गया, “28 दिसंबर, 2022 से 7 फरवरी, 2023 के दौरान ऑनलाइन (सीबीटी) मोड में सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटेट की परीक्षा के 16वें एडिशन के रिजल्ट की घोषणा की गई है. ये सीटीईटी वेबसाइट यानी ctet.nic.in और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी cbse.nic.in/ पर उपलब्ध है.”
आगे सीबीएसई ने कहा कि उम्मीदवारों की मार्कशीट और क्वालिफाइंग सर्टिफिकेट भी जल्द ही डिजिलॉकर पर अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवारों ने CTET दिसंबर-2022 के लिए अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में जो मोबाइल नंबर दिया था उसका उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई सीटीईटी का रिजल्ट कैसे देखें
-सबसे पहले सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
-होमपेज पर दिख रहे सीटीईटी रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
-अगले स्टेप में, उम्मीदवार को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल भरना होगा.
-जो भी जानकारियां अब मांगी गई हैं वो सभी भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
-अब सीटीईटी रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें.
कैटेगरी के हिसाब से अलग होंगे पासिंग मार्क्स
गौरतलब है कि CTET दिसंबर 2023 के प्रश्न पत्र में 150 अंक शामिल थे. उम्मीदवारों को हर सभी उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा. उम्मीदवारों को पेपर क्लियर करने के लिए सीबीएसई ने जो निर्धारित न्यूनतम अंक कहे हैं वो प्राप्त करने होंगे.
पासिंग मार्क्स भी अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग तय किए गए हैं. परीक्षा पास करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 में से 90 अंक मिलने चाहिए. वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 150 में से 82.5 अंक लाने होंगे. ओबीसी कैटेगरी के छात्रों के लिए, सीटीईटी 2023 में 150 में से 82.5 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.