केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज अपनी टर्म-1 की मार्कशीट जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानि बुधवार को टर्म-1 के रिजल्ट जारी होने हैं. आपको बता दें, इस रिजल्ट में स्कोर की मार्कशीट जारी की जाएगी. इस रिजल्ट में किसी को पास या फेल नहीं किया जाएगा. फाइनल रिजल्ट टर्म-2 के रिजल्ट के बाद ही दिखाया जाएगा. गौरतलब है कि इस बार 36 लाख छात्र इस बार टर्म-1 की परीक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं और 12 वीं की परीक्षा नवंबर-दिसंबर हुई थीं.
इन वेबसाइट पर कर सकेंगे नंबर चेक
टर्म 1 का रिजल्ट आप SMS और डिजिलॉकर (Digilocker) और उमंग जैसे ऑफिशियल ऐप पर भी देखे सकते हैं.
1. इसके लिए आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जा सकते हैं
2. डिजिलॉकर पर भी आप रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आप results.digilocker.gov.in या www.digilocker.gov.in पर जा सकते हैं
रिजल्ट के लिए ऐसे करें चेक
-सीबीएसई रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
-सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
-अपनी जानकारी डालें और सबमिट करें
-आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
-रिजल्ट चेक करें और कंप्यूटर पर डाउनलोड करें
26 अप्रैल से होंगी टर्म-2 की परीक्षाएं
दरअसल, ऐसा पहली बार है कि सीबीएसई इस बार बोर्ड एग्जाम सेमेस्टर-वाइज कर रहा है. पहले टर्म की परीक्षाएं नवंबर-दिसंबर में हुई थीं, वहीं अब दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होनी हैं. आपको बता दें, पहले टर्म की परीक्षाएं मल्टीप्ल चॉइस फॉर्मेट में थी, लेकिन इस बार की टर्म-2 की परीक्षाएं सब्जेक्टिव होनी हैं.