scorecardresearch

CBSE Term 2 Examinations: कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षाओं से पहले लाइव वेबिनार कर रहा है CBSE, 1 घंटे तक चलेगी लाइव स्ट्रीमिंग

CBSE Term 2 Examinations: CBSE की लाइवस्ट्रीम आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी और 1 घंटे तक चलेगी. जिसमें सीबीएसई के अध्यक्ष विनीत जोशी परीक्षाओं के तौर-तरीकों पर बात करेंगे.

Representative Image (Photo: Flickr) Representative Image (Photo: Flickr)
हाइलाइट्स
  • CBSE कर रहा है लाइव वेबिनार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) परीक्षाएं शुरू होने से पहले एक लाइव वेबिनार आयोजित कर रहा है. जिसमें सीबीएसई से जुड़े स्कूल शिक्षकों को टर्म 2 बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बारे में बताया जाएगा. साथ ही, इन परीक्षाओं में उनकी भूमिका को स्पष्ट किया जाएगा. 

बोर्ड सोमवार सुबह 11 बजे लाइव वेबकास्ट का आयोजन करेगा और यह 1 घंटे तक चलेगा. लाइव वेबिनार यूट्यूब पर उपलब्ध होगा. जिसका लिंक सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना में भी है. सीबीएसई ने कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षकों के साथ-साथ परीक्षा और मूल्यांकन के काम में शामिल अधिकारियों को वेबिनार में भाग लेने और नोट्स लेने के लिए आमंत्रित किया है. 

इस YouTube चैनल पर उपलब्ध होगा लिंक 

बोर्ड के अनुसार, वेबिनार के बाद परीक्षा से जुड़े सभी सवालों का हल मिल जाएगा और परीक्षाओं को अच्छे से कंडक्ट किया जाएगा. लाइव वेबकास्ट सुबह 11 बजे शुरू होगा और एक घंटे तक चलेगा. यह लाइव स्ट्रीमिंग यू-ट्यूब चैनल ‘BoardExams@CBSE’ पर उपलब्ध होगी.