Central Bank of India Jobs: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीबीआई अपरेंटिस 2023 भर्ती के लिए स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. इन पदों के लिए 20 मार्च 2023 से आवेदन शुरू हो गया हैं. आवेदन करने उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 साल की बीच होनी चाहिए.
सेंट्रल बैंक अपरेंटिस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 5000 अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Central Bank of India Last date) 20 मार्च 2023 से शुरू से हो गए है. योग्य उम्मीदवार 3 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते है. इसके अलावा आवेदन शुल्क करने की आखिरी तारीख भी 3 अप्रैल 2023 रखी गई है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिस पदों के लिए शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पास उम्मीद इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. इसके अलावा उम्मीदवारों को राज्य के अनुसार क्षेत्रिय भाषा (Local Language) का ज्ञान होना चाहिए.
किन राज्यों में कितने पद हैं आरक्षित
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा(252 पद) निर्धारित हैं. इसके बाद बिहार को 242, मध्य प्रदेश को 202, पश्चिम बंगाल को 146, गुजरात को 142 और तमिलनाडू के लिए 100 पद निर्धारित किये हैं.