समाज के रूढ़िवादी रिवाज और बाधाओं को लांघती, एक बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ रही लड़कियां हमारे देश की ताकत हैं. लेकिन देश की कई लड़कियां ऐसी भी हैं जो किसी कारण अपनी स्कूली शिक्षा पूरी नहीं कर पाती हैं. अब इन लड़कियों को फिर से उनकी स्कूली शिक्षा पूरी करने का मौका मिलने वाला है. इसके लिए नई स्कीम लॉन्च की गई है. सोमवार को केंद्र सरकार ने कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव योजना शुरू की है. इसके जरिए ऐसी लड़कियों को ट्रैक किया जाएगा जो किसी कारणवश अपनी स्कूली शिक्षा पूरी नहीं कर पाई हैं. इसके बाद उनका एडमिशन फिर से स्कूल में करवाया जाएगा.
शिक्षा मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिलकर कर रहे हैं शुरू
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सेक्रेटरी इंदेवर पांडे ने कहा कि अभी तक कुल 4 लाख स्कूल न जाने वाली लड़कियों को ही आंगनबाड़ियों में पोषण, शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रम के लिए शामिल किया गया है. लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने कहा, कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव को शिक्षा मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिलकर शुरू कर रहे हैं.
जिला और ब्लॉक लेवल पर होगा काम
दरअसल, इस योजना को जिला और ब्लॉक लेवल पर शुरू किया जाएगा, जिससे कोई भी लड़की इसका फायदा लेने से न चूके. इसपर सेक्रेटरी इंदेवर पांडे ने कहा, “स्कूल छोड़ चुकी किशोरियों के लिए इस कार्यक्रम को तैयार किया जा रहा है. जिसे जिला और ब्लॉक स्तरों पर शिक्षा अधिकारियों की देखरेख में आंगनबाड़ी द्वारा चलाया जाएगा.
14 से 18 साल की लड़कियों को मिलेगा योजना का फायदा
आपको बता दें, इससे पहले से ही एक और योजना एसएजी चलाई जा रही है. ये योजना किशोरियों के लिए चलाई जा रही है. 2018-19 में 11.88 लाख लड़कियों को इसका फायदा मिला था, वहीं यही संख्या 2021 में 5.03 लाख हो गई. लेकिन अब इस नई योजना में केवल 14 से 18 साल की उम्र वाली लड़कियों को ही लिया जायेगा.