scorecardresearch

Central Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली 596 रिक्त पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

मध्य रेलवे ने डिपार्टमेंटल प्रमोशन के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इन रिक्त पदों की संख्या 596 है. रेलवे की तरफ से इन रिक्त पदों पर मांगी गए आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2022 है.

Railway Recruitment Railway Recruitment
हाइलाइट्स
  • स्टेनोग्राफर पद के लिए 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Central Railway Recruitment 2022: मध्य रेलवे ने डिपार्टमेंटल प्रमोशन के लिए मध्य रेलवे भर्ती नोटिफिकेशन निकाला है. बोर्ड ने विभाग के विभिन्न पदों पर 596 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगा है. रेलवे की तरफ से निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन 28 अक्टूबर 2022 को शुरू हुआ था, जिसकी लास्ट डेट 28 नवंबर 2022 है. इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल और एक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड के बाद किया जाएगा. इसके साथ ही अभ्यर्थियों को  GDCE के तहत चयनित उम्मीदवारों को संबंधित विभाग की ट्रेनिंग कोर्स पास करना होगा. 

इन पदों पर वैकेंसी
रेलवे की तरफ से  डिपार्टमेंटल प्रमोशन के लिए मध्य रेलवे भर्ती के नोटिफिकेशन के मुताबिक कई पदों पर आवेदन मांगा गया है. 

स्टेनोग्राफर- 8 पद 
सीनियर कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क- 154 पद
गुड्स गार्ड- 46 पद
स्टेशन मास्टर- 75 पद
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट- 150 पद
सीनियर कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क- 126 पद
जूनियर अकाउंट क्लर्क- 150 पद
अकाउंट क्लर्क- 37 पद

शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर पद के अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं उत्तीर्ण हो. साथ ही उन्हें 10 मिनट के समय में शॉर्टहैंड की स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट आती हो. 
सीनियर कमर्शियल क्लर्क कम टिकट क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हो. 
गुड्स गार्ड पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हो. 
स्टेशन मास्टर पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. 
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो. 
जूनियर अकाउंट क्लर्क पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की हो. 
अकाउंट क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की हो.

ऐसे करें आवेदन
मध्य रेलवे के इस भर्ती को लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा. 
फिर होमपेज पर new registration लिंक पर क्लिक करना होगा. 
इसपर क्लिक करते ही फॉर्म ओपन होगा. जिसमें नाम, कम्युनिटी, डीओबी, कर्मचारी आईडी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें. 
इसके बाद पर्सनल डिटेल्स, रोजगार डिटेल्स और शैक्षिक योग्यता भरें. 
इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. 
फिर प्रोफाइल की पसंदीदा कैटेगरी चुनें और final submission पेज पर जाएं. 
इसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना फॉर्म डाउनलोड करें.