scorecardresearch

चंडीगढ़ के 24 वर्षीय वकील ने बच्चों के लिए लॉन्च किया ऑनलाइन न्यूज पोर्टल, करेंट अफेयर्स पर होगी खबर

Newsahoot एक दिन में एक आर्टिकल और सप्ताह में छह आर्टिकल प्रकाशित करता है. यह पोर्टल बच्चों के लिए स्पेशली न्यूज लिखता है. दिन का लेख आमतौर पर शाम 4 बजे के आसपास प्रकाशित होता है और ग्राहकों को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया जाता है.

Online News Portal Online News Portal
हाइलाइट्स
  • 30 बच्चों से हुई शुरुआत

  • दिन में एक आर्टिकल करता है पब्लिश

चंडीगढ़ के 24 वर्षीय वकील अनमोल मल्होत्रा ​​ने बच्चों के लिए एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल न्यूज़हूट (Newsahoot) लॉन्च किया है. यह पोर्टल बच्चों के लिए समाचार तैयार करता है, ताकि वे भी अपने आसपास की वास्तविक दुनिया को देख सकें.

क्या है Newsahoot?
यह एड-टेक स्टार्टअप जटिल विषयों को तोड़ता है और उन्हें तीन स्तरों - शुरुआती (8-10 वर्ष), इंटरमीडिएट (10 से 12 वर्ष) और एडवांस (12 वर्ष और अधिक) लेवल के एंगेजिंग कंटेंट में तोड़ता है. Newsahoot सबसे प्रासंगिक समाचारों पर एक दिन में एक आर्टिकल और सप्ताह में छह आर्टिकल प्रकाशित करता है, चाहे वह महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट हो या रूस-यूक्रेन संघर्ष. वेबसाइट जटिल शब्दों को भी परिभाषित करती है, जो बच्चों के पढ़ने के स्तर के अनुसार उनकी शब्दावली बनाने में भी मदद करती है. दिन का लेख आमतौर पर शाम 4 बजे के आसपास प्रकाशित होता है और ग्राहकों को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया जाता है.

कहां से आया आइडिया?
बच्चों के लिए एक समाचार पोर्टल शुरू करने का विचार कैसे आया? इस बारे में बात करते हुए अनमोल ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “पिछले कुछ वर्षों में दुनिया भर में सांप्रदायिकता, हिंसा और फर्जी खबरों में वृद्धि हुई है. पारंपरिक समाचार आउटलेट अक्सर ऐसे तरीके से समाचार दिखाते हैं जो जरूरी नहीं कि आयु-उपयुक्त हो. मैं काफी समय से करंट अफेयर्स का शौकीन रहा हूं और बच्चों को पढ़ाया भी है, जिससे मुझे न्यूजहूट शुरू करने का विचार आया.'' अनमोल सेंट जॉन्स हाई स्कूल, चंडीगढ़ और राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला के पूर्व छात्र हैं.

उन्होंने कहा,“हमें मई में अपने बीटा कार्यक्रम के लिए 30 बच्चे मिले और माता-पिता से इस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली. उनमें से एक ने कहा कि उनका बेटा अपने बड़े भाई-बहनों से पूछ रहा था कि क्या वे जानते हैं कि नाटो क्या है, जबकि दूसरे ने कहा कि खबर अब डिनर टेबल कन्वर्सेशन बन गई है.”

अनमोल मल्होत्रा अभी पांच लोगों की टीम के साथ काम कर रहे हैं. वह अब अपने पोर्टल को केवल ऐप वाली सेवा में बदलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "इससे हमें अपने लक्षित दर्शकों के लिए अधिक सुलभ होने में मदद मिलेगी."