CISF Recruitment 2022: अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आज ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स/CISF) की ओर से निकाले गए कांस्टेबल पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
CISF भर्ती अभियान में कुल मिलाकर 1149 खाली पदों पर भर्ती की जानी है. और आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ ही दिन बचे हैं. क्योंकि ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 मार्च, 2022 शाम 5 बजे रखी गई है.
क्या है योग्यता:
अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास विज्ञान विषय के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से कक्षा 12वीं या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 23 साल निर्धारित है.
इस तरह होगा चयन:
आधिकारिक तौर पर जारी की गई अधिसूचना के अनुसार कैंडिडेट का चयन शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) / विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई), लिखित परीक्षा/कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और समीक्षा चिकित्सा परीक्षा (आरएमई) के आधार पर किया जायेगा.
क्या रहेगा वेतन:
दादर नागर हवेली, सिक्किम, अंडमान निकोबार, दमन एवं दीव और लक्षद्वीप जैसी जगहों को छोड़कर देश के अन्य सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सीआईएसएफ कांन्स्टेबल पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार को 21 हजार से 69 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा.
इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए CISF की आधिकारिक वेबसाइट- https://www.cisfrectt.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.