scorecardresearch

CAT 2021 Result: IIM के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

CAT 2021 का आयोजन 28 नवंबर को भारत के 156 शहरों में 438 एग्जाम सेंटर्स पर किया गया था. 2.30 लाख लोगों ने इसमें रजिस्ट्रेशन करवाया था, हालांकि लगभग 1.92 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल उपस्थिति लगभग 83% थी. एग्जाम देने वाले 1.92 लाख उम्मीदवारों में से 35% महिलाएं थीं, 65% पुरुष थे और 2 उम्मीदवार ट्रांसजेंडर थे.

CAT 2021 Result CAT 2021 Result
हाइलाइट्स
  • 19 उम्मीदवारों के 99 प्रतिशत

  • CAT 2021 का आयोजन भारत के 156 शहरों में 438 एग्जाम सेंटर्स पर किया गया था

CAT 2021 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2021) का रिजल्ट 3 जनवरी को घोषित कर दिया है. रिजल्ट सोमवार को CAT 2021 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर घोषित किया गया. कैट के संयोजक प्रो. एमपी राम मोहन के अनुसार, 9 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं, जिनमें से 7 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं.

इन 9 में से चार महाराष्ट्र से, दो उत्तर प्रदेश और एक-एक हरियाणा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखते हैं. वहीं, 19 उम्मीदवारों ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. इनमें से 18 पुरुष हैं, जिसमें सभी ने 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए. वहीं एक महिला हैं, जिन्होंने 99.98 परसेंट हासिल किये हैं. इनमें से 16 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं. 

शॉर्टलिस्ट की जाएगी जारी 

आईआईएम अब कैट 2021 के स्कोर के आधार पर बाद की प्रवेश प्रक्रियाओं के लिए अपनी शॉर्टलिस्ट जारी करेंगे.  88 गैर-आईआईएम संस्थान भी अपने मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए इस साल के कैट 2021 के स्कोर का उपयोग करेंगे. 

कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) रिजल्ट 2021 ऐसे चेक करें:

-आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं

-होम पेज पर, कैट 2021 स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉगिन पर क्लिक करें

-खुलने वाली विंडो पर, अपने अकाउंट तक पहुंचने के लिए अपना 'यूजर आईडी' और 'पासवर्ड' दर्ज करें और कैट 2021 रिजल्ट चेक करें. 

156 शहरों में करवाया गया था एंट्रेंस टेस्ट 

CAT 2021 का आयोजन 28 नवंबर को भारत के 156 शहरों में 438 एग्जाम सेंटर्स पर किया गया था. 2.30 लाख लोगों ने इसमें रजिस्ट्रेशन करवाया था, हालांकि लगभग 1.92 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल उपस्थिति लगभग 83% थी. एग्जाम देने वाले 1.92 लाख उम्मीदवारों में से 35% महिलाएं थीं, 65% पुरुष थे और 2 उम्मीदवार ट्रांसजेंडर थे.

ये भी पढ़ें