12वीं के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं. ऐसे में 12वीं के बच्चों को जीतना डर रिजल्ट को लेकर लगता है उतना ही डर करियर चुनने में लगता है. स्कूल से पासआउट हो जाने के बाद कौन सा कोर्स और प्रोग्राम चुनना है ये एक महत्वूर्ण निर्णय होता है. बोर्ड परीक्षा में आपके अच्छे मार्क्स और स्कूली शिक्षा तभी सार्थक होगी जब आप अपने लिए ये अच्छा करियर चुनेंगे. लेकिन इसे कैसे चुना जाए ये एक बड़ा टास्क है. लेकिन इसके लिए आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं, जो आपको सही करियर चुनने में मदद करेंगी.
करियर को लेकर सोचो और उसपर रिसर्च करो
जो विषय आपको बहुच पसंद है उसपर विचार करें. कुछ ऐसे इंटरेस्ट ढूंढे जो आपको सबसे अधिक उत्साहित करता है. एक ऐसा विषय होना चाहिए जिसे आप दिल से जानते हों, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप साइंस स्ट्रीम के हैं, कॉमर्स के हैं या आर्ट्स स्ट्रीम के हैं. अपने माता-पिता या साथियों के दबाब में किसी विषय को न चुनें. एक बार जब आप किसी विषय का चयन कर लेते हैं, तो उस विषय में करियर की संभावनाओं पर कुछ रिसर्च करें और उसके अनुसार आगे बढ़ें. इसके लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हैं या फिर किसी सीनियर से बात कर सकते हैं या अपने शिक्षक से.
भविष्य की संभावनाओं को जानें
छात्रों को यह समझना चाहिए कि जैसे-जैसे डिजिटल युग आगे बढ़ेगा, आज की 65 प्रतिशत नौकरियां 10 साल बाद नहीं रहेंगी. इसलिए कोर्स चुनते समय उसके भविष्य, बाजार की मांग और वित्तीय सुरक्षा को ध्यान में रखें.
करियर काउंसलर से सलाह लें
जिन माता-पिता और छात्रों को अपने पसंद का करियर चुनने में कठिनाई हो रही है, उन्हें हमेशा करियर काउंसलर की सलाह लेनी चाहिए. वह आपको बेहतर तरीके से गाइड कर सकता/सकती है. ये लोग विद्यार्थियों की रुचियों, योग्यताओं और कौशलों का निर्धारण करने में पेशेवर होते हैं.
किसी भी करियर में फाइनेंशियल सुरक्षा या सैलरी
हाई स्कूल पास करने के बाद, आपको उपलब्ध करियर की आय की संभावनाओं के बारे में भी सोचना होगा. आपको यह निर्धारित करना होगा कि कौन सा व्यवसाय आपको जितनी सैलरी चाहिए या उसकी संभावनाएं कितनी हैं इसके बारे में भी जानना होगा. या अगर आप अपना कुछ शुरू करना चाहते हैं तो उसको भी ध्यान में रखकर कोर्स चुनें.
कॉलेजों की लिस्ट बनाएं
अपने कोर्स के अनुसार सरकारी कॉलेज, यूनिवर्सिटी या प्राइवेट कॉलेजों की लिस्ट तैयारी करें. उन कॉलेज की फीस, प्लेसमेंट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करें. कॉलेज चयन के समय हमेशा अपने स्थान को प्राथमिकता दें. इनमें से पहले 5 कॉलेजों को फाइनल करें और वहां जाकर पूरी जानकारी हासिल करें. पता लगाएं कि कॉलेज आपके बजट में है या नहीं.