scorecardresearch

CUCET 2022: जून-जुलाई में होगी CUCET की परीक्षा! DU, JNU समेत 42 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन, देखें लिस्ट

इस साल 42 यूनिवर्सिटी CUCET के आधार पर एडमिशन देने वाली है. इनमें जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), विश्व भारती, तमिलनाडु सेंट्रल यूनिवर्सिटी (TCU), हैदराबाद यूनिवर्सिटी (HU), केरल सेंट्रल यूनिवर्सिटी (KCU), और नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शामिल हैं.

CUCET 2022 CUCET 2022
हाइलाइट्स
  • इसमें 60 मिनट का कॉमन एप्टीट्यूड होगा

  • इस साल 42 यूनिवर्सिटी CUCET के आधार पर एडमिशन देने वाली है

पहला सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) जून से जुलाई के बीच होने जा रहा है. 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए ये टेस्ट 13 भाषाओं में होगा. पहली बार आयोजित होने वाली परीक्षा - विभिन्न बोर्डों के मौजूदा वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रम (Senior Secondary syllabus) पर आधारित होगी. शिक्षा मंत्रालय अगले सप्ताह सीयूसीईटी के लिए अधिसूचना जारी करेगा. वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), जो परीक्षा आयोजित करेगी, उनकी तारीखों और आवेदन विवरण जारी करेगी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “तारीखों और विवरणों की घोषणा अगले हफ्ते के आखिर तक किए जाने की संभावना है. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) की एक्सपर्ट कमिटी विवरण को अंतिम रूप दे रही है और मंत्रालय सभी 42 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ भी कोर्डिनेट कर रहा है.”

कोरोना की वजह से करना पड़ा था स्थगित 

2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए अंडरग्रेजुएट एडमिशन  के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इसमें दो सेक्शन होंगे - कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट और डोमेन स्पेसिफिक टेस्ट.  दरअसल, CUCET पिछले साल आयोजित होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था.

कई यूनिवर्सिटीज के लिए हो रहा है टेस्ट 

इस साल 42 यूनिवर्सिटी CUCET के आधार पर एडमिशन देने वाली है. इनमें जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), विश्व भारती, तमिलनाडु सेंट्रल यूनिवर्सिटी (TCU), हैदराबाद यूनिवर्सिटी (HU), केरल सेंट्रल यूनिवर्सिटी (KCU), और नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शामिल हैं.

क्या होगा टेस्ट का लेवल?

सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय ने एक्सपर्ट कमिटी को निर्देश दिया है कि महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ा है इसलिए इन सबको ध्यान में रखते हुए एग्जाम के पैटर्न को यूनिवर्सिटी के लेवल का ही रखा जाये. सीनियर सेकेंडरी लेवल कोर्स में पढ़ाए जाने वाले स्तर से अधिक न हो.

समिति के एक सदस्य ने कहा, "सीबीएसई के अलावा, कमिटी और एनटीए अन्य शिक्षा बोर्डों के पाठ्यक्रम का अध्ययन कर रहे हैं जो सीनियर सेकंडरी और सीनियर स्कूल लीविंग परीक्षा आयोजित करते हैं. इसका मकसद है कि सीयूसीईटी के लिए एक सामान्य पाठ्यक्रम तैयार किया जा सके." 

इससे देश भर के उम्मीदवारों को समान अवसर मिलने की उम्मीद है. एक्सपर्ट कमिटी को इस हफ्ते के आखिर तक अपनी रिपोर्ट देनी है.

कैसे होगा टेस्ट का Pattern?

हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, ये एग्जाम असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मराठी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होने वाला है. इसमें 60 मिनट का कॉमन एप्टीट्यूड होगा, जिसे सभी उम्मीदवार देंगे.  इसमें 50 प्रश्न शामिल होंगे. एप्टीट्यूड और डोमेन टेस्ट के बीच कोई फर्क नहीं होगा. अगर सही आंसर करते हैं, तो इसके चार मार्क्स दिए जाएंगे और एक गलत आंसर पर 1 मार्क की नेगेटिव मार्किंग होगी.