scorecardresearch

CUET UG 2022 Phase 6 की परीक्षा आज से शुरू, आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

CUET UG फेज 6 की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. CUET UG फेज 6 24 अगस्त, 25 अगस्त, 26 अगस्त और 30 अगस्त, 2022 के लिए निर्धारित है. इसके एडमिट कार्ड आप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET UG फेज 6 की परीक्षा आज से शुरू CUET UG फेज 6 की परीक्षा आज से शुरू
हाइलाइट्स
  • CUET UG फेज 2 के एडमिड कार्ड जारी

  • फेज 6 की परीक्षा आज से शुरू

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज 24 अगस्त से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) 2022 फेज 6 की परीक्षा आयोजित करेगी. CUET UG फेज 6 24, 25, 26 और 30 अगस्त, 2022 के लिए निर्धारित है. CUET 2022 चरण 2 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध हैं.

24, 25 और 26 अगस्त 2022 को चरण 6 में कुल 1.91 लाख उम्मीदवार उपस्थित होंगे. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 30 अगस्त को होनी है, उनके प्रवेश पत्र बाद में जारी किए जाएंगे.

सीयूईटी (UG) - 2022 का फेज 6 भारत के बाहर 09 शहरों सहित 241 शहरों में 385 केंद्रों में आयोजित किया जाएगा. मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत शहर में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जो उम्मीदवार तकनीकी गड़बड़ियों या केंद्र रद्द होने के कारण 4, 5, या 6 अगस्त को परीक्षा के चरण 2 में उपस्थित नहीं हो पाए थे, वे भी चरण 6 में उपस्थित होंगे.

बिना एडमिट कार्ड और अंडरटेकिंग, वैध आईडी प्रूफ और उचित तलाशी के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल में केवल निम्नलिखित वस्तुओं को अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी:

1. ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल

2. पर्सनल हैंड सैनिटाइजर

3. एक साधारण ट्रांसपेरेंट बॉल प्वाइंट पेन

4. एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किए गए स्व-घोषणा (अंडरटेकिंग) के साथ प्रवेश पत्र (A4 आकार के कागज पर एक स्पष्ट प्रिंटआउट) विधिवत भरा हुआ.

5. अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक्स्ट्रा पासपोर्ट साइज फोटो

6. वैलिड आईडी कार्ड