scorecardresearch

CUET UG 2023: ग्रेजुएशन के लिए इस दिन से शुरू होगा CUET 2023 एडमिशन प्रोसेस, 1 अगस्त से होगा नया सेशन शुरू

CUET UG 2023: NTA 21 मई से 31 मई, 2023 तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट के दूसरे एडिशन का आयोजन करने वाली है. यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के अनुसार नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त 2023 से शुरू हो सकता है. 

CUET UG 2023 CUET UG 2023
हाइलाइट्स
  • एडमिशन पोर्टल पर करें आवेदन

  • नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त 2023 से शुरू हो सकता है. 

CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 21 मई से 31 मई, 2023 तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के दूसरे एडिशन का आयोजन करने वाली है. जबकि 1 जून से 7 जून, 2023 तक का समय बाकी की दूसरी चीजों के लिए आरक्षित रखा गया है. यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन एडमिशन प्रोसेस जुलाई 2023 तक पूरा हो जाएगा और नया शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त 2023 से शुरू हो सकता है. 

बताते चलें कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central University) में अंडर ग्रेजुएट एडमिशन के लिए केवल एक ही टेस्ट करवाया जाएगा और पहले की तरह एडमिशन के लिए कक्षा 12 के अंकों को आधार नहीं बनाया जाएगा. 

फरवरी से पहले सप्ताह में शुरू होगा एप्लीकेशन प्रोसेस 

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के अनुसार, सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी, 2023 के पहले सप्ताह में शुरू होगी. यूजीसी के अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, “विषयों की संख्या और प्रश्न पत्रों का पैटर्न समान रहेगा. एक उम्मीदवार एक या दो भाषाओं और सामान्य परीक्षा के अलावा 6 डोमेन विषय में परीक्षा दे सकता है. परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में आयोजित होंगी. यूजीसी अध्यक्ष के मुताबिक, एनटीए देश भर में 1,000 परीक्षा केंद्र तैयार करने पर काम कर रहा है, जिनमें से हर दिन 450 से 500 केंद्रों का उपयोग किया जाएगा. 

एडमिशन पोर्टल पर करें आवेदन

एडमिशन पोर्टल खुलने के बाद योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और nta.ac.in पर जाकर CUET UG 2022 आवेदन पत्र भर सकते हैं.

सीयूईटी यूजी 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट

सीयूईटी यूजी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म: फरवरी, 2023 का पहला सप्ताह

सीयूईटी परीक्षा तिथियां: 21 मई से 31 मई, 2023. 

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2023 रिजर्व डेट्स: 01 से 07 जून 2023

सीयूईटी यूजी 2023 रिजल्ट: जून 2023 का तीसरा सप्ताह

सीयूईटी पीजी 2023 तारीखें: अगले सप्ताह घोषित की जाएंगी

सीयूईटी पीजी 2023 रिजल्ट: जुलाई 2023 का पहला सप्ताह. 

एनटीए सीयूईटी पीजी के लिए तारीखों की घोषणा कब करेगा?

सीयूईटी-पीजी की तारीखों की घोषणा भी अगले सप्ताह होने की उम्मीद है. यूजीसी चेयरमैन ने कहा, “सीयूईटी-पीजी के जून 2023 के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है. सीयूईटी-यूजी के परिणाम जून 2023 के तीसरे सप्ताह में और सीयूईटी-पीजी के परिणाम जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में घोषित किए जाने की योजना है. सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी के निर्धारित कार्यक्रम के साथ, विश्वविद्यालय जुलाई 2023 के आखिर तक अपना एडमिशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं और 1 अगस्त, 2023 तक शैक्षणिक सत्र शुरू कर सकते हैं.”

कौन कर सकता है इसके लिए अप्लाई?

रिपोर्ट के अनुसार, CUET (UG) 2023 की परीक्ष कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.  वे सभी छात्र जिन लोगों ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास कर की है, वे सीयूईटी के लिए रजिस्टर करवा सकते हैं. अपने विषयों के अनुसार परीक्षा में शामिल होना होगा. सीयूईटी यूजी 2022 सूचना बुलेटिन के अनुसार, सीयूईटी (यूजी)-2022 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की कोई उम्र की सीमा नहीं है.