कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडर ग्रेजुएट के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पांचवें फेज के एडमिट कार्ड (CUET UG Phase 5 Admit card) जारी कर दिए है. पांचवें फेज का एग्जाम 21, 22 और 23 अगस्त को आयोजित होगा. फेज 5 की परीक्षा में लगभग 2.01 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट की परीक्षा में पांचवें फेज में करीब 2 लाख बच्चे शामिल होंगे ये परीक्षा देश में 259 शहरों में अलग अलग सेंटर के माध्यम से आयोजित की जाएगी.
वही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार अभ्यर्थियों के लिए शिकायत निपटारे के लिए ईमेल भी बनाया है , अगर अभ्यर्थी को अपने विशेष, एडमिट कार्ड, नाम, या किसी तरह की कोई भी दिक्कत है तो वो परीक्षा से पहले cuetgrievance@nta.ac.in पर अपनी शिकायत भेज सकते है. वहीं अगर किसी कारण वश शिकायत का निवारण नहीं हो पाता है तो ऐसे में उन अभ्यर्थियों का एग्जाम छठे फेज में कराया जायेगा.
अभ्यर्थी ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
आपको बता दें कि 17 अगस्त से 20 अगस्त तक फेज 4 की परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें करीब 3.6 लाख उम्मीदवार इसमें शामिल हुए है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन होने हैं. सीयूईटी परीक्षा कई फेज में कराई जा रही है.