दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आज से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 6 से 9 तक की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो रही है. कुछ समय पहले ही दिल्ली शिक्षा विभाग (डीओई) ने इसकी अधिसूचना जारी की थी. इसके साथ ही, सर्वोदय स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए फॉर्म्स उपलब्ध होंगे.
आपको बता दें कि कक्षा 6 से 9 में गैर-योजना प्रवेश के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का रजिस्ट्रेशन और सबमिशन 11 अप्रैल 2022 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा और 02 मई 2022 को शाम 05:00 बजे तक किया जा सकेगा. 20 मई 2022 को पहली लिस्ट जारी होगी कि किसका दाखिला किस स्कूल में हुआ है.
कक्षा 10, 11 और 12 में प्रवेश के लिए अधिसूचना, दिशानिर्देश और तारीख जल्द ही जारी की जाएंगी.
तीन चरणों में होंगे दाखिले
दिल्ली में रहने वाले इच्छुक छात्र शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 9 तक में प्रवेश ले सकते हैं. प्रवेश प्रक्रिया तीन अलग-अलग चरणों में ऑनलाइन की जाएगी. दिल्ली सरकार स्कूल प्रवेश 2022-23 के लिए चरण I में दाखिला 11 अप्रैल 2022 से शुरू होगा और 02 मई 2022 को समाप्त होगाय
जिन उम्मीदवारों का चयन पहले चरण में नहीं होगा, वे चरण II में आवेदन कर सकते हैं. यह प्रक्रिया 01 जून 2022 से शुरू होकर 20 जून 2022 तक चलेगी. यदि आवेदक दूसरे चरण में प्रवेश पाने में विफल रहते हैं, तो वे चरण III में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं जो 16 जुलाई 2022 से शुरू होगा और 03 अगस्त 2022 तक चलेगा.
डीओई के तहत दिल्ली सरकार के स्कूलों में अपने बच्चों के प्रवेश के इच्छुक माता-पिता एडुडेल के आधिकारिक पोर्टल: - www.edudel.nic.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दाखिले के लिए दिशानिर्देश
इन कक्षाओं में भी दाखिले आज से:
सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी. एप्लीकेशन फॉर्म 11 अप्रैल से मिलने शुरू होंगे. 25 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे.