scorecardresearch

Delhi Nursery Admissions: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन शुरू... बच्चों की उम्र... प्वाइंट सिस्टम से लेकर जरूरी कागजात तक... पैरेंट्स दाखिले से जुड़े हर सवाल का यहां जानें जवाब 

Delhi Nursery admissions starts: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन गुरुवार से शुरू हो चुका है. पैरेंट्स को अपने बच्चों का दाखिला कराने में कोई परेशानी न हो इसीलिए नर्सरी एडमिशन को लेकर हर सवाल और उनके जवाब हम यहां दे रहे हैं.

Children (Photo credit: Meta AI) Children (Photo credit: Meta AI)
हाइलाइट्स
  • 1741 प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का लिया जाएगा दाखिला 

  • 20 दिसंबर 2024 तक एडमिशन के लिए करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन 

Nursery Admission: यदि आप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के टॉप स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है, जो 20 दिसंबर 2024 तक चलेगी. हम आपको एडमिशन से जुड़ी हर जानकारी दे रहे हैं.

एडमिशन को लेकर सर्कुलर जारी
आपको मालूम हो कि दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग (DOE) ने 12 नवंबर को बच्चों के एडमिशन को लेकर एक सर्कुलर जारी किया था. लगभग 1741 प्राइवेट स्कूलों में बच्चों का दाखिला लिया जाएगा. चयनित स्टूडेंट्स की पहली सूची 17 जनवरी 2025 को जारी होगी. 3 फरवरी 2024 को दूसरी सूची जारी होगी. प्रवेश प्रक्रिया 14 मार्च 2025 को समाप्त होगी. 

एडमिशन के लिए क्या है उम्र सीमा
1. नर्सरी: 3 साल से ज्यादा और 4 साल से कम (31 मार्च 2025 तक)
2. केजी: 4 साल से ज्यादा और 5 साल से कम (31 मार्च 2025 तक)
3. पहली कक्षा: 5 साल से ज्यादा और 6 साल से कम (31 मार्च 2025 तक)

सम्बंधित ख़बरें

कितनी सीटों पर होगा एडमिशन और कैसे करें अप्लाई
आपको मालूम हो कि अभी सिर्फ स्कूलों के 75 प्रतिशत सीटों पर ही बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा. सामान्य कैटेगरी से जब 75 प्रतिशत सीटें भर जाएंगी उसके बाद स्कूल बाकी बची हुई 25 प्रतिशत सीटों पर दाखिला प्रक्रिया शुरू करेंगे. 25 प्रतिशत सीटें पर आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और दिव्यांग श्रेणी (सीडब्ल्यूएसएन) के बच्चों का दाखिला होगा.

यदि पैरेंट्स अपने बच्चों को प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे संबंधित स्कूल से या उनकी वेबसाइट से प्रवेश आवेदन पत्र खरीद सकते हैं. पैरेंट्स को स्कूल प्रॉस्पेक्टस खरीदने की आवश्यकता नहीं है. स्कूल सिर्फ 25 रुपए तक की रजिस्ट्रेशन फीस ले सकते हैं.

नर्सरी प्रवेश प्रक्रिया की जरूरी तारीख 
1. 28 नवंबर 2024 से नर्सरी दाखिला प्रक्रिया शुरू.
2. रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट (सामान्य श्रेणी) 20 दिसंबर 2024. 
3. 3 जनवरी 2025 तक आवेदन करने वाले बच्चों की जानकारी स्कूलों द्वारा अपलोड की जाएगी.
4. एडमिशन क्राइटेरिया के लिए मार्क्स अपलोड 10 जनवरी 2025 तक.
5. 17 जनवरी 2025 को चयनित बच्चों की पहली सूची जारी की जाएगी.
6. 18-27 जनवरी 2025 तक बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए प्वाइंट को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं.
7. 3 फरवरी 2025 को चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी की जाएगी. 
8. 5-11 फरवरी 2025 तक बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए प्वाइंट को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं.
9. 26 फरवरी 2025 को बची हुई सीटों के लिए चयनित बच्चों की दाखिले के लिए कोई सूची रह गई हो तो स्कूल उसे जारी करेंगे.
10. 14 मार्च 2025 को नर्सरी दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.

एडमिशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
1. माता-पिता के नाम पर राशन कार्ड.
2. अभिभावकों के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
3. अभिभावकों का वोटर आईडी कार्ड.
4. बिजली, पानी, टेलीफोन बिल और पासपोर्ट.
5. अभिभावकों का आधार कार्ड.
6. बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की तीन से चार कापी. 
7. विशेष छात्र होने पर संबंधित प्रमाणपत्र.
8. छात्र के साथ अभिभावकों के पासपोर्ट साइज फोटो.

सौ अंकों के प्वाइंट सिस्टम पर होगा एडमिशन 
नर्सरी एडमिशन के लिए हर निजी स्कूल दिल्ली शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देश पर एडमिशन के लिए अपने पैमाने तय करते हैं. इस साल के नर्सरी एडमिशन के लिए कई स्कूलों ने अपना एडमिशन क्राइटेरिया तय कर लिया है, जो उनकी वेबसाइट पर मिल जाएगा. स्कूल की तरफ से हर बच्चे के लिए 100 प्वाइंट्स रखे जाते हैं.

स्कूल बच्चों को 100 प्वाइंट्स सिस्टम के आधार पर अंक देंगे. इसी के तहत एडमिशन लिस्ट तैयार की जाएगी. आवेदकों के बीच बराबरी पर स्कूल लॉटरी का आयोजन करेंगे. लॉटरी निकालने की सूचना अभिभावकों को दो दिन पहले देनी होगी. स्कूल लॉटरी की वीडियोग्राफी करेंगे और बॉक्स में पर्चियों को डालने से पहले अभिभावकों को दिखाया जाएगा.

क्या है प्वाइंट सिस्टम 
प्वाइंट सिस्टम में स्कूल से घर की दूरी, सिबलिंग यानी बच्चे का कोई भाई या बहन पहले से स्कूल में पढ़ता हो, एल्युमिनाई यानी बच्चे का कोई पेरेंट उस स्कूल से पढ़े हों, गर्ल चाइल्ड आदि क्राइटेरिया शामिल होते हैं. इन क्राइटेरिया में डिस्टेंस/नेबरहुड क्राइटेरिया सबसे महत्वपूर्ण रह सकता है, जो इस बार भी सबसे अधिक अंक प्राप्त कर सकता है. अधिकांश स्कूल इसे 40 से लेकर 90 प्वाइंट तक देते हैं. हालांकि, एडमिशन की सीट सुनिश्चित करने के लिए एल्युमिनाई और सिबलिंग जैसे क्राइटेरिया के अंक भी अहम भूमिका निभाते हैं, जिन्हें स्कूल 10 से 20 प्वाइंट (विभिन्न आधारों पर) प्रदान करते हैं.