scorecardresearch

Delhi Nursery Admissions 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए क्या है क्राइटेरिया, टाई होने पर कैसे होगा एडमिशन, जानें सबकुछ

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए डिस्टेंस नेबरहुड स्कूल यानी घर से दूरी को सबसे ज्यादा प्राथमिकता मिलती है. इसके साथ ही गर्ल चाइल्ड, सिंगल चाइल्ड, भाई-बहन और सिंगल पैरेंट्स को प्राथमिकता दी जाती है. बच्चे की उम्र 3 साल से ज्यादा होनी चाहिए. कुछ स्कूलों में अल्पसंख्यकों, EWS और दिव्यांग अभिभावकों के लिए विशेष क्राइटेरिया होता है.

Delhi Nursery Admissions Delhi Nursery Admissions

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट आज जारी की जाएगी. ये लिस्ट 1741 से अधिक निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए जारी की जाएगी. ऐसे में पैरेंट्स ने जिन स्कूलों में एडमिशन के लिए अप्लाई किया है, उन्हें उन स्कूलों की वेबसाइट पर जाकर चेक करनी होगी. स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर भी लिस्ट लगाई जाएगी. अभिभावक लिस्ट के मुताबिक दिए गए स्कूल में बच्चों का एडमिशन करा सकेंगे.

लिस्ट में क्या होता है दर्ज-
कई स्कूलों में मेरिट लिस्ट में सिर्फ बच्चे का नाम दर्ज होता है. जबकि कुछ स्कूल बच्चे के नाम के साथ माता-पिता के नाम को भी लिस्ट में शामिल करते हैं. अगर इस लिस्ट से संबंधित पैरेंट्स के कोई सवाल हैं तो स्कूल इसका समाधान 18 जनवरी से 27 जनवरी तक करेंगे.

बराबर अंक होने पर कैसे होगा एडमिशन-
अगर नर्सरी में एडमिशन के लिए आवेदकों के बीच अंक बराबर आते हैं तो लॉटरी निकालकर एडमिशन लिया जाता है. इसके लिए कंप्यूटराइज्ड सिस्टम का इस्तेमाल होता है. इस दौरान बच्चों के अभिभाव मौजूद रहते हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

पहली लिस्ट कैसे करें चेक-
नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट में आपके बच्चे का नाम है या नहीं? इसे चेक करने का तरीका जानिए.

  • जिस स्कूल में आपने फॉर्म भरा है, उस स्कूल की वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर एडमिशन 2025-26 के लिंक पर क्लिक करें.
  • जिस क्लास में एडमिशन कराना चाहते हैं, उसकी मेरिट लिस्ट डाउनलोड करें.
  • इस लिस्ट में अपने बच्चे का नाम चेक करें.
  • लिस्ट में नाम हो तो एडमिशन की तैयारी करें.

नर्सरी में एडमिशन के लिए क्राइटेरिया-
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए कई मापदंडों पर विचार किया जाता है. चलिए आपको एडमिशन के लिए जो लिस्ट जारी होती है, उसकी क्राइटेरिया के बारे में बताते हैं.

  • बच्चे की उम्र 3 साल से ज्यादा होनी चाहिए
  • स्कूल के पास के बच्चों को प्राथमिकता मिलती है.
  • गर्ल चाइल्ड, सिंगल चाइल्ड, भाई-बहन और सिंगल पैरेंट्स को प्राथमिकता दी जाती है.
  • कुछ स्कूलों में अल्पसंख्यकों, EWS और दिव्यांग अभिभावकों के लिए विशेष क्राइटेरिया होता है.
  • स्कूलों में एडमिशन के लिए अलग-अलग क्राइटेरिया होते हैं.
  • कुछ स्कूलों में एडमिशन के लिए लॉटरी सिस्टम का इस्तेमाल होता है.
  • कुछ स्कूलों ने एडमिशन के लिए प्वाइंट सिस्टम बनाया है.

कब आएगी दूसरी लिस्ट-
पहली लिस्ट के साथ स्कूल वेटिंग लिस्ट भी जारी करते हैं. अगर सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी लिस्ट जारी होगी. दूसरी लिस्ट जारी करने की तारीख 3 फरवरी है. दिल्ली नर्सरी एडमिशन लिस्ट से प्राइवेट और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा एक में एडमिशन होता है. इसमें EWS, वंचित समूह (DG) और दिव्यांग बच्चों का भी एडमिशन होता है. इन कैटेगरी के छात्रों के लिए स्कूलों की तरफ से अलग से लिस्ट जारी की जाएगी. इसके लिए प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी सीटें रिजर्व हैं.

ये भी पढ़ें: