
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट आज जारी की जाएगी. ये लिस्ट 1741 से अधिक निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए जारी की जाएगी. ऐसे में पैरेंट्स ने जिन स्कूलों में एडमिशन के लिए अप्लाई किया है, उन्हें उन स्कूलों की वेबसाइट पर जाकर चेक करनी होगी. स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर भी लिस्ट लगाई जाएगी. अभिभावक लिस्ट के मुताबिक दिए गए स्कूल में बच्चों का एडमिशन करा सकेंगे.
लिस्ट में क्या होता है दर्ज-
कई स्कूलों में मेरिट लिस्ट में सिर्फ बच्चे का नाम दर्ज होता है. जबकि कुछ स्कूल बच्चे के नाम के साथ माता-पिता के नाम को भी लिस्ट में शामिल करते हैं. अगर इस लिस्ट से संबंधित पैरेंट्स के कोई सवाल हैं तो स्कूल इसका समाधान 18 जनवरी से 27 जनवरी तक करेंगे.
बराबर अंक होने पर कैसे होगा एडमिशन-
अगर नर्सरी में एडमिशन के लिए आवेदकों के बीच अंक बराबर आते हैं तो लॉटरी निकालकर एडमिशन लिया जाता है. इसके लिए कंप्यूटराइज्ड सिस्टम का इस्तेमाल होता है. इस दौरान बच्चों के अभिभाव मौजूद रहते हैं.
पहली लिस्ट कैसे करें चेक-
नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट में आपके बच्चे का नाम है या नहीं? इसे चेक करने का तरीका जानिए.
नर्सरी में एडमिशन के लिए क्राइटेरिया-
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए कई मापदंडों पर विचार किया जाता है. चलिए आपको एडमिशन के लिए जो लिस्ट जारी होती है, उसकी क्राइटेरिया के बारे में बताते हैं.
कब आएगी दूसरी लिस्ट-
पहली लिस्ट के साथ स्कूल वेटिंग लिस्ट भी जारी करते हैं. अगर सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी लिस्ट जारी होगी. दूसरी लिस्ट जारी करने की तारीख 3 फरवरी है. दिल्ली नर्सरी एडमिशन लिस्ट से प्राइवेट और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा एक में एडमिशन होता है. इसमें EWS, वंचित समूह (DG) और दिव्यांग बच्चों का भी एडमिशन होता है. इन कैटेगरी के छात्रों के लिए स्कूलों की तरफ से अलग से लिस्ट जारी की जाएगी. इसके लिए प्राइवेट स्कूलों में 25 फीसदी सीटें रिजर्व हैं.
ये भी पढ़ें: