scorecardresearch

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट आज, पैरेंट्स को रखना होगा इन बातों का ध्यान

Delhi Nursery Admission 2022: दिल्ली नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है. प्री स्कूल (Nursery), प्री प्राइमरी (KG) और क्लास-1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र 3 साल, 4 साल और 5 साल निर्धारित की गई है. उम्र की गणना 31 मार्च 2022 से की जाएगी.

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट आज दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट आज
हाइलाइट्स
  • आपको 5 फरवरी से 12 फरवरी के बीच एडमिशन लेना होगा

  • 21 फरवरी को दूसरी लिस्ट जारी होगी

Delhi Nursery Admission 2022-23 Updates: दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में अभिभावकों के लिए 4 फरवरी का दिन बेहद जरूरी है. शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में दाखिले के लिए स्कूल पहली लिस्ट जारी की जाएगी. अभिभावक इस लिस्ट को स्कूलों का ऑफिशियल वेबसाइट्स से देख सकेंगे. नर्सरी एडमिशन 2022-23 शेड्यूल के अनुसार, एडमिशन की पहली लिस्ट के बाद दूसरी लिस्ट 21 फरवरी 2022 को जारी की जाएगी. 

गौरतलब है कि राजधानी के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर 2021 से शुरू हुए थे और 7 जनवरी 2022 तक चले थे. लेकिन बच्चे के एडमिशन के लिए  आपको अभिभावक के तौर पर कुछ चीज़ों का विशेष ध्यान रखना होगा. 

लिस्ट में सिलेक्ट हुए तो कब लें एडमिशन?

एडमिशन लिस्ट में अगर आपके बच्चे का नाम आ जाता है, तो आपको 5 फरवरी से 12 फरवरी के बीच एडमिशन लेना होगा. एडमिशन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होंगे या एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस, जैसी सभी जानकारी स्कूलों द्वारा पेरेंट्स को दी जाएगी.

ये हैं जरूरी तारीखें 

तारीख काम
4 फरवरी   पहली लिस्ट जारी होगी
5 से 12 फरवरी लिस्ट संबंधी समस्या का समाधान किया जा सकेगा 
21 फरवरी दूसरी लिस्ट जारी होगी 
22 से 28 फरवरी  लिस्ट संबंधी समस्या का समाधान 

आपको बताते चलें, स्कूलों द्वारा इस लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट- edudel.nic.in पर भी अपलोड किया जाएगा. पेरेंट्स चाहें तो वहां से भी इसे देख सकेंगे. 

ये डॉक्यूमेंट्स होंगे जरूरी 

क्र.सं डॉक्यूमेंट
1. बच्चे और माता/पिता/अभिभावक का पासपोर्ट साइज फोटो 
2. परिवार की तस्वीर (माता, पिता और बच्चे)
3. निवास प्रमाण पत्र 
4. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र 
5. बच्चे का आधार कार्ड

गौरतलब है कि दिल्ली नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है. प्री स्कूल (Nursery), प्री प्राइमरी (KG) और क्लास-1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र 3 साल, 4 साल और 5 साल निर्धारित की गई है. उम्र की गणना 31 मार्च 2022 से की जाएगी.