scorecardresearch

Delhi University Admission 2022: डीयू ने फर्स्ट ईयर के लिए जारी किया Academic Calendar, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

Delhi University Update: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बुधवार को फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए Academic Calendar जारी किया है. इस बार फर्स्ट ईयर की कक्षाएं 2 नवंबर से शुरू होने जा रही हैं.

Dlehi University Dlehi University
हाइलाइट्स
  • UG प्रोग्राम के लिए अकादमिक कैलेंडर जारी किया है

  • थ्योरी एग्जाम 15 मार्च 2023 तक आयोजित होंगे

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए ग्रेजुएशन (UG) प्रोग्राम के लिए अकादमिक कैलेंडर जारी किया है. डीयू अकादमिक कैलेंडर के अनुसार, प्रथम वर्ष की कक्षाएं 2 नवंबर, 2022 से शुरू होने वाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं. सेमेस्टर 2 के लिए कक्षाएं 20 मार्च से शुरू होंगी. वहीं, सेमेस्टर-I के लिए थ्योरी एग्जाम 27 फरवरी से 15 मार्च, 2023 तक आयोजित होंगे. 
उम्मीदवार यहां क्लिक करके इससे जुड़ी डिटेल्स जान सकते हैं.

सेमेस्टर I-अकादमिक कैलेंडर और जरूरी तारीखें

 

कक्षाएं शुरू

02 नवंबर, 2022

प्रिपरेशन लीव से लेकर प्रैक्टिकल एग्जाम की शुरुआत

फरवरी 17, 2023 से फरवरी 26, 2023

थ्योरी एग्जामिनेशन शुरू

27 फरवरी से 15 मार्च, 2023

सेमेस्टर ब्रेक

16 मार्च 2023 से 19 मार्च 2023 तक


सेमेस्टर II-अकादमिक कैलेंडर और जरूरी तारीखें

कक्षाएं शुरू

मार्च 20, 2023

प्रिपरेशन लीव से लेकर प्रैक्टिकल एग्जाम की शुरुआत

08 जुलाई, 2023 से 16 जुलाई, 2023

थ्योरी एग्जाम शुरू

27 जुलाई से 28 जुलाई, 2023

सेमेस्टर ब्रेक

29 जुलाई, 2023, से 30 जुलाई, 2023

यूजी शैक्षणिक कैलेंडर को कैसे डाउनलोड करें?

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं

-होमपेज पर, "Academics” पढ़ने वाले सेक्शन पर क्लिक करें

-अब एकेडमिक सेक्शन के तहत "Academic Calendar” पर क्लिक करें

-अब उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें “शैक्षणिक वर्ष 2022-23 कैलेंडर” लिखा है 

-आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पीडीएफ खुलेगा

-इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी शैक्षणिक कैलेंडर का डायरेक्ट लिंक