scorecardresearch

DU Admission 2025-26: अब मैथ के बिना भी बीकॉम ऑनर्स में दाखिला, Delhi University में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स यहां जान लें जरूरी नियम

Delhi University में स्टूडेंट्स का एडमिशन CUET 2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. डीयू में अब मैथ के बिना भी छात्र-छात्राओं को बीकॉम ऑनर्स में दाखिला मिलेगा. डीयू ने अपना एडमिशन इंफर्मेशन बुलेटिन को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.

Delhi University Delhi University
हाइलाइट्स
  • सीयूईटी 2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा डीयू में एडमिशन 

  • डीयू में एडमिशन के लिए नहीं है कोई आयु सीमा निर्धारित 

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. उससे पहले एडमिशन (Admission) को लेकर गाइडलाइन जारी किए गए हैं. डीयू (DU) में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को दाखिला से संबंधित सभी नियमों को जरूर जान लेनी चाहिए ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो. गाइडलाइन के अनुसार, डीयू इस बार एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के स्कोर के जरिए ही देगा. 

प्रॉस्पेक्टस जरूर देखें स्टूडेंट्स
डीयू ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल), नॉन-कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) और विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए एडमिशन की प्रक्रिया अलग है. डीयू ने कहा है कि स्टूडेंट्स दाखिले के लिए आवेदन करने से पहले प्रॉस्पेक्टस जरूर देखें. इससे वह जान सकेंगे कि किस विषय में दाखिले की क्या योग्यता है. स्टूडेंट्स डीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर जाकर भी दाखिला से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. 

इंफर्मेशन बुलेटिन कर दिया है अपलोड
डीयू ने अपना एडमिशन इंफर्मेशन बुलेटिन को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को उन विषयों का सीयूईटी देना जरूरी है, जो उन्होंने 12वीं क्लास में पढ़े हैं या फिर उनसे मिलते जुलते सब्जेक्ट हों. ह्यूमैनिटीज के प्रोग्राम में योग्यता अब तक केवल एक लैंग्वेज और तीन सब्जेक्ट थी.

सम्बंधित ख़बरें

अब दो लैंग्वेज सब्जेक्ट चुनने का ऑप्शन विद्यार्थियों को दे दिया गया है. साइंस सब्जेक्ट में योग्यता PCM (फिजिक्स, कमेस्ट्री, मैथ) या PCB (फिजिक्स, कमेस्ट्री, बायोलॉजी) के साथ सीयूईटी में लैंग्वेज में 30 फीसदी मार्क्स आने की अनिवार्यता को हटा दिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय में अब गणित के बिना भी छात्र-छात्राओं को बीकॉम ऑनर्स में दाखिला मिलेगा. इसका मतलब है कि अब 12वीं क्लास में मैथ सब्जेक्ट नहीं लेने वाले स्टूडेंट्स भी बीकॉम में ऑनर्स कर सकते हैं.   

क्या है डीयू में एडमिशन के लिए गाइडलाइंस
1. डीयू में स्टूडेंट्स का एडमिशन सीयूईटी 2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.
2. डीयू में दाखिले के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करनी आवश्यक है.
3. सीयूईटी में पास होने के बाद डीयू में दाखिला के लिए विद्यार्थियों को सामान्य सीट आवंटन प्रणाली पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
4. डीयू में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी 2025 में उन्हीं विषयों में उपस्थित होना होगा, जिनमें उन्होंने 12वीं क्लास में पढ़ाई की है.
5. स्टूडेंट्स का विषय सीयूईटी (यूजी) में उपलब्ध नहीं है, तो उसे संबंधित भाषा या डोमेन स्पेसिफिक विषय में परीक्षा देनी होगी. 
6. स्टूडेंट्स एक समय में दो नियमित डिग्री नहीं ले सकते हैं. हालांकि वे पार्ट टाइम डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं.
7. यदि कोई स्टूडेंट एक या अधिक वर्षों के अंतराल के बाद डीयू में एडमिशन के लिए आवेदन कर रहा है तो उसकी सीयूईटी (यूजी) 2025 में उपस्थित अनिवार्य है.
8. यदि कोई स्टूडेंट आरक्षित श्रेणी के तहत दाखिले के लिए आवेदन करता है तो उसका नाम 12वीं के प्रमाण पत्र, सीयूईटी आवेदन और आरक्षण प्रमाण पत्र में समान होना चाहिए. 
9. माता-पिता के नाम भी सभी डॉक्यूमेंट्स में एक समान होना चाहिए.
10. डीयू में एडमिशन के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है.