scorecardresearch

DU: सीयूईटी रिजल्ट के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया एडमिशन शेड्यूल, अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले स्टूडेंट्स को भी मिलेगा मौका 

सीयूईटी स्नातक के परिणाम जारी होने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है. छात्र 24 जुलाई 2023 तक कालेज और कोर्स के संयोजन भर सकेंगे. इस दौरान पहला चरण भी जारी रहेगा. 

डीयू में दाखिले के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी डीयू में दाखिले के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी
हाइलाइट्स
  • यूजी एडमिशन के लिए डीयू ने जारी किया एलोकेशन-कम-एडमिशन शेड्यूल

  • स्नातक प्रोग्रामों का शैक्षणिक सत्र 16 अगस्त 2023 को होगा शुरू 

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अपने सभी कॉलेजों के यूजी एडमिशन के लिए एलोकेशन-कम-एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (यूजी) के दूसरे चरण के तहत सीएसएएस पोर्टल पर अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले अभ्यर्थियों को भी रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने 24 जुलाई 2023 तक दोनों चरणों को खुला रखने का निर्णय लिया है.

राहत भरी खबर
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) के परिणामों की घोषणा के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने 17 जुलाई से कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (यूजी)-2023 (सीएसएएस यूजी) के दूसरे चरण की शुरुआत की घोषणा कर दी है. जिन अभ्यर्थियों ने यूजी एडमिशन के पहले चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था, इस दूसरे चरण में उन्हें पात्रता मानदंडों के अनुसार अपने पसंदीदा प्रोग्राम और कॉलेज संयोजन चुनने के लिए अपने डैशबोर्ड (https://ugadmission.uod.ac.in) पर लॉग इन करना होगा. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक सीएसएएस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके लिए भी राहत भरी खबर है. उन्हें भी रजिस्ट्रेशन का मौका दिया जा रहा है. विश्वविद्यालय ने दोनों चरणों को 24 जुलाई को शाम 04:59 बजे तक खुला रखने का निर्णय लिया है. 
 
पहले दौर में होगा सीटों का अतिरिक्त आवंटन
सभी कॉलेजों में सभी प्रोग्रामों के लिए केवल आवंटन के पहले दौर में यूआर, ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों में 20% और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों में 30% अतिरिक्त सीटों का आवंटन किया जा सकता है. हालांकि, जिन कॉलेजों में पिछले शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के 5% से कम निकासी हुई थी, उनमें यूआर/ओबीसी (एनसीएल)/ईडब्ल्यूएस के लिए 10% और एससी/एसटी/पीडबल्यूबीडी श्रेणियों के लिए 15% अतिरिक्त आवंटन किया जा सकता है. दाखिलों के लिए विश्वविद्यालय रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर और अधिक राउंड की घोषणा भी कर सकता है. पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टरों के लिए स्नातक प्रोग्रामों का शैक्षणिक सत्र 16 अगस्त 2023 को शुरू होगा.
 
पहले चरण में संशोधन के लिए सुधार विंडो
जिन स्टूडेंट्स ने अपना पहला चरण पूरा कर लिया है और कुछ क्षेत्रों को संपादित/संशोधित करना चाहते हैं तो उनके लिए एक सुधार विंडो भी प्रदान की गई है. इसके तहत छात्रों को केवल एक बार अपनी प्रोफाइल अपडेट करने की सुविधा मिलेगी. जो ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवार अपने अपडेटड दस्तावेज/प्रमाणपत्र फिर से अपलोड करना चाहते हैं, वे इस सुधार विंडो में ऐसा कर सकते हैं. लेकिन इस सुधार विंडो में उम्मीदवारों को अपने नाम, फोटो, हस्ताक्षर, रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, श्रेणी/उप-श्रेणी/जाति/अतिरिक्त कोटा को संपादित/संशोधित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ईसीए और स्पोर्ट्स सुपरन्यूमरेरी कोटा के लिए भी उम्मीदवार इस विंडो के तहत आवेदन नहीं कर पाएंगे. हालांकि, वे अपने प्रमाणपत्र पुनः अपलोड कर सकते हैं. प्रवेश प्रयोजनों के लिए केवल सीएसएएस पोर्टल पर अपलोड किए गए दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों पर ही विचार किया जाएगा. यह सुधार विंडो 20 जुलाई 2023 को शाम 04:59 बजे तक खुली रहेगी.
 
केवल 12वीं कक्षा में पास विषयों पर होगा विचार
दूसरे चरण में उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में उनके द्वारा पढ़े गए विषयों को उन विषयों से जोड़ना होगा, जिनमें वे सीयूईटी-2023 में उपस्थित हुए हैं. केवल उन्हीं विषयों पर विचार किया जाएगा, जिनमें उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है. यदि 12वीं कक्षा में पढ़ा गया विषय सीयूईटी का हिस्सा नहीं था, तो 12वीं कक्षा में पढ़े गए विषय के समान या उसके करीब के विषय पर विचार किया जाएगा. यह जिम्मेदारी खुद उम्मीदवार की होगी कि वह सही सब्जेक्ट-मैपिंग प्रदान करे. प्रवेश के लिए प्रोग्राम-ग्रुप मेरिट स्कोर की गणना के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय एनटीए की ओर से प्रदान किए गए विषय-आधारित सामान्यीकृत स्कोर पर विचार करेगा. उम्मीदवार जिन प्रोग्रामों के लिए पात्र होंगे, उनके लिए सामान्यीकृत स्कोर के आधार पर वे अपना प्रोग्राम-विशिष्ट सीयूईटी स्कोर देख सकेंगे. ये प्रोग्राम-विशिष्ट सीयूईटी स्कोर स्वचालित रूप से गणना किए जाएंगे और उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर प्रदर्शित किए जाएंगे.
 
ऐसे भरें प्राथमिकताएं

प्रेफ्रेंस सेलेक्शन सेक्शन में उम्मीदवार अपनी प्राथमिकताओं का चयन और क्रमबद्ध करने में सक्षम होंगे. अवेलेबल प्रेफ्रेंसेज टैब में वह सभी संभावित प्रोग्राम+कॉलेज संयोजन प्रदर्शित होंगे, जिन्हें उम्मीदवार चुन सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवार कॉलेजों के साथ-साथ प्रोग्रामों को फिल्टर करने के लिए शीर्ष पर उपलब्ध एडवांस फिल्टर विकल्प का उपयोग कर सकते हैं. उम्मीदवार को अपनी पसंद के अनुसार प्राथमिकताएं चुननी और क्रमबद्ध करनी होंगी. चयन के क्रम से ही वरीयता क्रम भी निर्धारित होगा. उम्मीदवार अपनी प्राथमिकताओं को पुनः व्यवस्थित करने के लिए टॉप, बॉटम एंड प्रेफ्रेंस नंबर आइकन का उपयोग कर सकते हैं. फिर उम्मीदवार की ओर से भरा और सहेजा गया प्राथमिकताओं का अंतिम क्रम सेलेक्टेड प्रेफ्रेंस टैब में दिखाई देगा. एक बार वरीयता क्रम से संतुष्ट होने के बाद उम्मीदवार को अपनी प्राथमिकताएं भरने के लिए सेव चेंजेज के तहत परिवर्तनों को सहेजना होगा. उम्मीदवारों के आवंटन और प्रवेश का निर्धारण सहेजी गई प्राथमिकताएं ही करेंगी. विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार पेश की गई अधिकतम प्राथमिकताएं चुनें. दूसरे चरण की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रोग्रामों और कॉलेजों को जोड़ने/हटाने/संपादित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
 
ये है शेड्यूल
सीएसएएस के पहले चरण में पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए सुधार विंडो 17 जुलाई से 20 जुलाई 2023 तक 04:59 बजे तक खुलेगी. सीएसएएस में कार्यक्रम और कॉलेजों के लिए वरीयता 17 जुलाई से 24 जुलाई 2023 तक शाम 04:59 बजे तक भरी जा सकेगी. 27 जुलाई को अपराह्न 05:00 बजे सीएसएएस प्राथमिकताओं को ऑटो-लॉक कर देगा. सिम्युलेटेड सूची की घोषणा 29 जुलाई, 2023 को अपराह्न 05:00 बजे की जाएगी.  
 
परेशानी होने पर यहां से ले सकते हैं हेल्प
स्टूडेंट्स को उनके प्रश्नों के समाधान में मदद करने के लिए डीयू की एडमिशन ब्रांच ने हेल्पडेस्क, चैट-बॉट और ई-मेल सुविधा भी स्थापित की है. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विभिन्न कॉलेजों में हेल्पडेस्क भी स्थापित किए गए हैं. सम्पूर्ण विवरण विश्वविद्यालय की एडमिशन वेबसाइट http://admission.uod.ac.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों को प्रवेश प्रक्रिया में मदद करने के लिए एडमिशन ब्रांच की ओर से 21 जुलाई 2023 से वेबिनार की शृंखला भी आयोजित की जाएगी. वेबिनार का सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल: UnivofDelhi पर किया जाएगा. डीयू की ओर से उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंडरग्रेजुएट बुलेटिन ऑफ इंफॉर्मेशन 2023 और सीएसएएस 2023 के नियमों को ध्यान से पढ़ें और सभी अपडेट के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की एडमिशन वेबसाइट को देखते रहें.
 
ये हैं मुख्य लिंक
1. अंडर ग्रेजुएट बुलेटिन ऑफ इंफॉर्मेशन 2023: https://www.du.ac.in/uploads/new-web/13.02.2023-DU-UG-BOI%202023.pdf
2. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम 2023: https://admission.uod.ac.in/userfiles/downloads/UG_CSAS_2023_14062023.pdf
3. एडमिशन वेबसाइट: http://admission.uod.ac.in
4. सीएसएएस रजिस्ट्रेशन लिंक: https://ugadmission.uod.ac.in

(कुमार कुणाल की रिपोर्ट)