scorecardresearch

DU UG 1st Merit List 2023: रिलीज हुई दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली मेरिट लिस्ट, जानें इसके बाद आपको क्या करना होगा?

एडमिशन के लिए फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख 6 अगस्त है. वहीं वैकेंट सीट वाली लिस्ट 7 अगस्त को रिलीज की जाएगी. डीयू की दूसरी मेरिट लिस्ट 2023 10 अगस्त को और तीसरी लिस्ट  22 अगस्त को जारी की जाएगी. 

DU UG 1st Merit List 2023 DU UG 1st Merit List 2023
हाइलाइट्स
  • 1 से 5 अगस्त तक मिलेगी सीट 

  • शाम 5 बजे डीयू की पहली लिस्ट जारी होगी

लाखों छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मंगलवार यानि आज अपनी पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. ये मेरिट लिस्ट अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए जारी की गई है. रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके  DU CSAS पोर्टल पर CUET कटऑफ देख सकते हैं. DU CSAS की पहली मेरिट लिस्ट 2023 www.du.ac.in पर उपलब्ध कराई जाएगी. छात्र इसके लिए अपनी ID में लॉगिन करके देख  सकते हैं. इसमें आपको जिस भी कॉलेज में सीट मिली है उसका नाम आ जाएगा. साथ ही जिस कोर्स में आपका एडमिशन हुआ है उसका भी नाम नजर आ जाएगा. 

1 से 5 अगस्त तक मिलेगी सीट 

उम्मीदवार 1 से 5 अगस्त तक आवंटित सीट स्वीकार कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज 5 अगस्त तक लिस्ट घोषणा के बाद मेरिट लिस्ट के हिसाब से एडमिशन देंगे और वेरिफिकेशन करेंगे. एडमिशन के लिए फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख 6 अगस्त है. वहीं वैकेंट सीट वाली लिस्ट 7 अगस्त को रिलीज की जाएगी. डीयू की दूसरी मेरिट लिस्ट 10 अगस्त को और तीसरी लिस्ट 22 अगस्त को जारी की जाएगी. 

गौरतलब है कि इस साल, 3,04,699 छात्रों ने सीएसएएस यूजी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से  2,45,235 छात्रों ने सफलतापूर्वक अपने एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट किए थे. डीयू यूजी 

कैसे चेक करें पहली मेरिट लिस्ट? 

-सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट - du.ac.in पर जाएं.

-अब, उम्मीदवार यूजी सीएसएएस प्रवेश पोर्टल – ugadmission.uod.ac.in पर जा सकते हैं. 

-CUET एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. 

-"लॉगिन" टैब पर क्लिक करें.
 
-अब आपके सामने डैशबोर्ड दिखाई देगा. 

-उम्मीदवार अब अपना डीयू सीट एलोकेशन स्टेटस देख सकते हैं. 

कौन से डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी?

गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएशन के लिए शैक्षणिक सत्र 16 अगस्त से शुरू होगा. एडमिशन के समय आपको कई सारे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी-

-सीयूईटी यूजी स्कोर कार्ड

-कक्षा 10 की मार्कशीट

-कक्षा 12 की मार्कशीट

-सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड जैसे आधार, पैन, ड्राइवर लाइसेंस, वोटर आईडी

-अगर जरूरी है तो केटेगरी/जाति प्रमाण पत्र भी साथ लेकर जाएं.