दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) ने 5 अक्टूबर से ग्रेजुएशन (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. इस साल, डीयू ने 6 नए यूजी, पीजी प्रोग्राम शुरू किए हैं. इनमें मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Financial Investment Analysis), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS), बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स, बीए लाइब्रेरी ऑफ इन्फॉर्मेशन साइंस और एमए लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस शामिल हैं. उम्मीदवार इन नए शुरू किए गए कोर्सेज के लिए आधिकारिक वेबसाइट- sol.du.ac.in से 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
बताते चलें कि DU SOL ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2022 के तहत अंडर ग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क (UGCF) 2022 को अडॉप्ट किया है. आधिकारिक बयान के अनुसार, इस शैक्षणिक सत्र से, UG डिग्री ग्रेजुएशन के तीन या चार साल की होगी, जिसमें कई एग्जिट ऑप्शन होंगे.
प्रोग्राम के लिए क्या होगा क्राइटेरिया?
-बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट एनालिसिस): जनरल कैंडिडेट को कक्षा 12 की परीक्षा में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए और गणित में 60%. वहीं ओबीसी, ईडब्ल्यूएस केटेगरी के उम्मीदवारों को गणित में 58.5 प्रतिशत अंक और 54 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. PwBD उम्मीदवारों को कक्षा 12 में 61.75 प्रतिशत अंक होने चाहिए और गणित में 57 प्रतिशत अंक होने चाहिए, जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को कक्षा 12 में उत्तीर्ण होना चाहिए.
-बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS): जनरल उम्मीदवार को कक्षा 12 या इसके समकक्ष परीक्षा में गणित में 60 प्रतिशत अंकों के साथ 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के गणित में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा में 54 प्रतिशत अंक होने चाहिए. PwBD उम्मीदवारों के कक्षा 12 में 57 प्रतिशत अंकों के साथ गणित में 57 प्रतिशत अंक होने चाहिए, जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को कक्षा 12 में पास होना चाहिए.
-बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स: जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को कक्षा 12 या इसके समकक्ष परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 54 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के पास कक्षा 12 में 57 प्रतिशत अंक होने चाहिए. जबकि एससी, एसटी उम्मीदवारों को कक्षा 12 में गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
-बीए लाइब्रेरी ऑफ इन्फॉर्मेशन साइंस (BLISc): उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की हो.
-मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन.
-मास्टर ऑफ आर्ट्स लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंसेज (MLISc): उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएलआईएससी कोर्स किया हो.
कितनी होगी फीस?
कोर्स |
फीस |
BBA (FIA) |
15,200 रुपये |
BMS |
15,200 रुपये |
बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स |
5,500 रुपये |
BLISc |
8,020 रुपये |
MBA |
47,500 रुपये |
MLISc |
8,920 रुपये |
कौन अप्लाई कर सकता है?
-DU SOL एडमिशन 2022 कक्षा 12 में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों पर आधारित है. जो उम्मीदवार CUET परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए हैं, वे भी अप्लाई कर सकते हैं.
-किसी भी यूजी कोर्स में सीट की कोई सीमा नहीं है, इसलिए अधिकतम उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
-पूरे भारत के उम्मीदवार DU SOL एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
-यूजी, पीजी कोर्स में एडमिशन विदेशों में भारतीय मिशनों में काम करने वाले भारतीय नागरिक भी यूजी, पीजी कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि, एग्जाम देने के लिए यूनिवर्सिटी आना होगा.
-विदेश में बसे भारतीय नागरिक भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट की फोटोकॉपी जमा करनी होगी.