scorecardresearch

DU Spot Round Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से शुरू हो रहे हैं स्पॉट राउंड-2 एडमिशन, जानें कब है आखिरी तारीख और कैसे करें अप्लाई  

दिल्ली विश्वविद्यालय यूजी कार्यक्रमों में स्पॉट राउंड 2 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज, यानि 7 सितंबर, शाम 5 बजे शुरू करेगा. उम्मीदवार डीयू यूजी एडमिशन 2023 स्पॉट राउंड 2 के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. एप्लिकेशन की आखिरी तारीख 9 सितंबर है.

DU Admissions 2023-24 DU Admissions 2023-24
हाइलाइट्स
  • आज से शुरू हो रहे स्पॉट राउंड-2 एडमिशन

  • 5 बजे के बाद कर सकेंगे अप्लाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में स्पॉट राउंड 2 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन गुरुवार यानि 7 सितंबर, शाम 5 बजे से शुरू होने वाला है. आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर  कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल पर, उम्मीदवार डीयू यूजी प्रवेश 2023 स्पॉट राउंड 2 के लिए एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 सितंबर रखी गई है. 

कौन कर सकेंगे इसके लिए अप्लाई?

हालांकि, स्पॉट राउंड 2 के प्रतिभागियों को जिन्हें स्पॉट राउंड 1 में सीट दी गई थी, लेकिन उन्होंने एडमिशन प्रोसेस पूरा नहीं किया, उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस समय, छात्र अपना एडमिशन कैंसिल नहीं कर सकते हैं. 

सीट किसे मिली है और किसे नहीं इसके रिजल्ट 7 सितंबर को बाहर निकाल दिया जाएगा. 11 सितंबर से 13 सितंबर के बीच, आवेदकों को अपनी निर्धारित सीटें स्वीकार करनी होंगी. कॉलेज इन आवेदनों को 14 सितंबर तक वेरीफाई करेगा और 15 सितंबर तक पेमेंट की जाएगी.

क्या कहा गया है आधिकारिक सूचना में?

डीयू के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए खाली सीटों की घोषणा की तारीख और समय पर (यानी गुरुवार, 7 सितंबर, 2023 शाम 05:00 बजे तक) किसी भी कॉलेज/फैकल्टी में एडमिशन नहीं लिया है, वे भाग ले सकते हैं.” 

डीयू यूजी स्पॉट एडमिशन 2023 राउंड 2 की तारीखें

सूचना

तारीख समय

खाली सीटों की घोषणा

7 सितंबर शाम 6 बजे

रजिस्ट्रेशन शुरू

7 सितंबर शाम 5 बजे

रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख

9 सितंबर  शाम 4.59 बजे

सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

11 सितंबर सुबह 11 बजे

स्पॉट राउंड-2 के लिए अप्लाई कैसे करें?

जो उम्मीदवार डीयू स्पॉट एडमिशन 2023 राउंड 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा-

-सबसे पहले DU CSAS पोर्टल admission.uod.ac.in पर जाएं. 

-होमपेज पर यूजी एडमिशन 2023 लिंक पर क्लिक करें.
 
-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और दूसरे पेज पर उपलब्ध बेसिक डिटेल्स भरें. 

-स्क्रीन पर दिख रही खाली सीटों की जांच करें.
 
-एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और ऑप्शन भरें.
 
-एप्लीकेशन फॉर्म पत्र को ध्यान से पढ़ें और रजिस्ट्रेशन फीस करें.
 
-एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.