scorecardresearch

DU UG First Merit List 2022: डीयू ने जारी की यूजी प्रोग्राम के लिए पहली मेरिट लिस्ट, देखें NIRF की रैंकिंग में कौन से हैं टॉप कॉलेज

DU UG First Merit List 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने UG प्रोग्राम के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवार डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकती है.

Delhi University Merit list Delhi University Merit list
हाइलाइट्स
  • CSAS के माध्यम से प्रवेश तीन फेज में हो रहा है

  • आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके डीयू यूजी मेरिट लिस्ट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने बुधवार को डीयू ग्रेजुएशन (UG) की पहली मेरिट लिस्ट निकाल दी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in या admission.uod.ac.in. पर लॉग इन करके डीयू यूजी मेरिट लिस्ट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं. यह पहली बार है कि डीयू कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) परीक्षा के आधार पर छात्रों को एडमिशन दे रहा है. डीयू के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के माध्यम से प्रवेश तीन फेज में हो रहा है. इसमें एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना, प्रोग्राम का चयन और वरीयताएं भरना, और सीट आवंटन और एडमिशन. 

21 अक्टूबर तक करनी होगी सीट स्वीकार 

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में एडमिशन के लिए छात्रों को 19 अक्टूबर (शाम 5 बजे) से 21 अक्टूबर (शाम 4:59 बजे) के बीच जो सेट उन्हें मिली है स्वीकार करना आवश्यक होगा. अगर कोई उम्मीदवार निर्धारित समय के भीतर अपनी आवंटित सीट को स्वीकार करने में विफल रहता है, तो उसका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा. इसके बाद में, कॉलेज उम्मीदवार की एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी और आवश्यक दस्तावेजों को वेरीफाई किया जाएगा. 

कैसे करें पहली मेरिट लिस्ट डाउनलोड?

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं. 

-होमपेज पर, उस लिंक को देखें जिस पर लिखा हो, “DU UG फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2022 डाउनलोड करें.”

-लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें. 

-आपकी डीयू यूजी फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2022 स्क्रीन पर दिखेगी. 

-इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें. 

NIRF 2022 की कॉलेज रैंकिंग में डीयू के टॉप कॉलेजों की लिस्ट 

रैंक

कॉलेज

1

मिरांडा हाउस

2

हिंदू कॉलेज

5

लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन

7

आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज

10

किरोड़ीमल कॉलेज

11

सेंट स्टीफेंस कॉलेज

12

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी)

14

हंसराज कॉलेज

15

श्री वेंकटेश्वर कॉलेज

16

लेडी इरविन कॉलेज

18

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज

21

दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज

इस साल, डीयू 67 कॉलेजों, विभागों और सेंटर में 79 यूजी प्रोग्राम में योग्य छात्रों को एडमिशन दे रहा है. बता दें, दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 12 सितंबर से शुरू हुआ था और 13 अक्टूबर को खत्म हो गया था.