scorecardresearch

Delhi School : दिल्ली में नए सेशन से स्थापित होंगे पांच नए 'सर्वोदय' स्कूल, कई सुविधाओं से होंगे लैस

दिल्ली (Delhi) के पांच और सरकारी स्कूल (Government school) एकेडमिक ईयर 2022-23 से 'सर्वोदय स्कूल' के रूप में काम करना शुरू कर देंगे. इन्हें प्राइमरी और प्री-प्राइमरी के साथ स्थापित किया जाएगा. इससे दिल्ली में सरकारी स्कूलों में बढ़ोतरी होने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.

हाइलाइट्स
  • दिल्ली में जल्द खुलेंगे 'सर्वोदय' स्कूल

  • पांचों स्कूल कई सुविधाओं से होंगे लैस

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित 1,067 स्कूलों में से 442 को 'सर्वोदय' स्कूलों के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो कक्षा 1 या नर्सरी से शुरू होते हैं. 2020 में जारी 'विजन 2030' नामक एक कार्य योजना में, शिक्षा निदेशालय ने 6 साल से कम उम्र के बच्चों को प्री-प्राइमरी शिक्षा प्रदान करने और अपने सभी 'सर्वोदय' स्कूलों के लिए नर्सरी में प्रवेश शुरू करने के अपने लक्ष्य पर जोर दिया था. 

तीन नर्सरी और दो कक्षा एक से होंगे शुरू   

अब, पांच वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लिए एक प्राथमिक विंग की स्थापना और उन्हें 'सर्वोदय' स्कूलों में परिवर्तित करने की मंजूरी दी गई है. इनमें से तीन नर्सरी में और दो कक्षा 1 से शुरू होंगे. स्कूलों को स्कूल के फर्नीचर, पानी, स्वच्छता और बिजली से संबंधित मुद्दों को विभाग के साथ संबोधित करने के लिए कहा गया है.

लड़कियों को करेंगे सुबह की शिफ्ट में ट्रांसफर 

नई कक्षाओं और स्कूल भवनों के निर्माण के साथ, यह फैसला आगामी सेशन के लिए कई स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ने को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. विभाग ने 2022-23 में आठ डबल शिफ्ट स्कूलों को सिंगल शिफ्ट स्कूलों के रूप में काम करना शुरू करने के आदेश पहले ही जारी कर दिए हैं, जिसमें लड़कियों के स्कूल मौजूदा भवनों में सुबह की पाली के स्कूलों के रूप में कार्य करेंगे, और लड़कों के स्कूलों को शिफ्ट कर दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: