scorecardresearch

Vivansh World record: चार महीने के विवांश का कमाल! 612 फ्लैश कार्ड्स पहचानकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विवांश की इस उपलब्धि को देखकर विशेषज्ञ भी चकित हैं. इतनी छोटी उम्र में किसी बच्चे का इतनी तेजी से चीजों को पहचान पाना असामान्य है. आमतौर पर, शिशुओं में इस तरह की पहचान क्षमता छह महीने के बाद विकसित होती है, लेकिन विवांश ने मात्र चार महीने की उम्र में ही यह कर दिखाया.

सबसे छोटा मेमोरी चैंपियन सबसे छोटा मेमोरी चैंपियन
हाइलाइट्स
  • दुनिया में चर्चा का विषय बना

  • विशेषज्ञ भी हुए हैरान

कहते हैं, प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती, और इसे सच कर दिखाया है महज चार महीने के विवांश राजेंद्र नेकर ने. इस नन्हे जीनियस ने अपनी असाधारण पहचानने की क्षमता से 612 फ्लैश कार्ड्स पहचानकर "नोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स" में अपना नाम दर्ज कराया है. इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि ने न केवल उनके माता-पिता बल्कि पूरे समाज को गर्व से भर दिया है.

कैसे खोजी गई विवांश की अद्भुत प्रतिभा?
वलसाड जिले के वापी क्षेत्र में रहने वाले विवांश के माता-पिता को शुरुआत में ही यह एहसास हो गया था कि उनका बेटा अन्य बच्चों की तुलना में कुछ अलग है. उन्होंने देखा कि विवांश फ्लैश कार्ड्स में गहरी रुचि रखते हैं और बड़ी तेजी से उनमें दी गई वस्तुओं को पहचानने लगे. माता-पिता ने इस रुचि को और प्रोत्साहित किया, और जल्द ही विवांश की पहचानने की क्षमता इतनी विकसित हो गई कि वह सब्जियों, फलों, रंगों, जानवरों, पक्षियों और फूलों सहित 612 फ्लैश कार्ड्स को तुरंत पहचानने लगे.

विशेषज्ञ भी हुए हैरान
विवांश की इस उपलब्धि को देखकर विशेषज्ञ भी चकित हैं. इतनी छोटी उम्र में किसी बच्चे का इतनी तेजी से चीजों को पहचान पाना असामान्य है. आमतौर पर, शिशुओं में इस तरह की पहचान क्षमता छह महीने के बाद विकसित होती है, लेकिन विवांश ने मात्र चार महीने की उम्र में ही यह कर दिखाया.

सम्बंधित ख़बरें

पिता राजेंद्र ने क्या कहा?
विवांश के पिता राजेंद्र नेकर का कहना है कि, "हमें खुशी है कि हमने अपने बेटे की रुचि को पहचाना और उसे आगे बढ़ने का मौका दिया. हर बच्चे में कुछ न कुछ खास होता है, बस जरूरत होती है सही समय पर उसे समझने और प्रेरित करने की. हमें गर्व है कि विवांश ने इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है."

कैसे किया गया रिकॉर्ड दर्ज?
विवांश की यह उपलब्धि "नोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स" में दर्ज की गई है. रिकॉर्डिंग टीम ने पूरी प्रक्रिया को वेरीफाई किया और पाया कि विवांश बिना किसी हिचकिचाहट के 612 अलग-अलग श्रेणियों के फ्लैश कार्ड्स को पहचान लेते हैं.

यह रिकॉर्ड न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है. इतनी छोटी उम्र में इतनी तेज पहचान क्षमता दिखाना असाधारण उपलब्धि है. विवांश को देशभर से बधाईयां मिल रही हैं और उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में वे और भी बड़े कीर्तिमान स्थापित करेंगे.

(रिपोर्ट- कौशिक जोशी)