
राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) 27 और 28 फरवरी को तीन पालियों मे आयोजित होगी. प्रदेश के 1700 परीक्षा केंद्रों पर 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा में युवाओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज की तरफ से 5 दिन फ्री बस सेवा चलाने का फैसला लिया गया है. रेलवे की तरफ से भी युवाओं के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. परीक्षाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए सभी जिला मुख्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
कितने अभ्यर्थियों ने कराया पंजीकरण
राजस्थान के 41 जिलों में 1731 केंद्र पर होने वाली परीक्षा में 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं. इसमें से लेवल वन के लिए 304625, लेवल 2 के लिए 968501 अभ्यर्थी हैं. इसके अलावा दोनों लेवल के लिए 114696 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं.
अभ्यर्थी का ड्रेस कोड हुआ निर्धारित
पुरुष परीक्षार्थी आदि या पूरी बाजू की शर्ट या हाफ शर्ट और पेंट पहन सकते हैं. महिलाओं को कुर्ती सलवार, साड़ी या आदि पूरी बाजू के ब्लाउज पहनने की अनुमति होगी. एडमिट कार्ड के अलावा नीला या काला बॉल पेन लाना होगा. एक फोटो पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड मान्य होंगे. एक पासपोर्ट साइज फोटो भी परीक्षार्थी को अपने साथ रखनी होगी.
इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घड़ी, डायरी, पर्स आदि परीक्षा कक्षा में ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच अनिवार्य रूप से होगी. इसलिए परीक्षार्थियों को परीक्षा से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा. प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी. ओएमआर शीट की मूल प्रति पर्यवेक्षक को जमा करनी होगी. जबकि परीक्षार्थी अपनी प्रति ले जा सकते हैं.
रेलवे चलाएगा पांच स्पेशल ट्रेन
रेलवे की तरफ से पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. जोधपुर ग्वालियर देहर का बालाजी 25 अप्रैल की रात जोधपुर से रवाना होगी और 26 तारीख को गवालियर पहुंचेगी. इसी तरह से देर का बालाजी से ग्वालियर के लिए ट्रेन चलेगी. श्रीगंगानगर से दोराई के लिए ट्रेन चलाई जाएगी भरतपुर से जयपुर और मेड़ता रोड से भरतपुर सिटी के लिए ट्रेन का संचालन होगा.
-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट