scorecardresearch

GATE RESULT 2022: इस दिन रिलीज़ होगा Gate 2022 का रिजल्ट, ऐसे देखें स्कोरकार्ड   

इस बार गेट एग्जाम (GATE Exam) का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT  Kharagpur) ने किया था. गेट परीक्षा देशभर के अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स में 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित की गई थी.

Gate result 2022 Gate result 2022
हाइलाइट्स
  • गेट रिजल्ट 17 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा

  • स्कोरकार्ड 21 मार्च से डाउनलोड किया जा सकेगा 

Gate 2022 Result: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE)  कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. गेट 2022 (GATE 2022) का रिजल्ट 17 मार्च को आने वाला है. मंगलवार को आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी गई है. गौरतलब है कि इस बार गेट एग्जाम (GATE Exam) का आयोजन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT  Kharagpur) ने किया था. गेट परीक्षा देशभर के अलग-अलग एग्जाम सेंटर्स में 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित की गई थी.

बता दें, गेट रिजल्ट 2022 इसबार आईआईटी कानपुर द्वारा 17 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा. अगर आप स्कोरकार्ड देखना चाहते हैं तो ये 21 मार्च से डाउनलोड किया जा सकेगा. 

ऐसे देखें Gate Result 2022 

-सबसे पहले गेट की ऑफिशियल वेबसाइट - https://gate.iitkgp.ac.in/ पर जाएं 

-अब आपके सामने होमपेज खुला होगा, रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें 

-लॉगिन करने के लिए सारी जानकारी डालें 

-अब सबमिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें 

गेट की Answer Key ऐसे डाउनलोड करें  

-गेट की ऑफिशियल वेबसाइट - https://gate.iitkgp.ac.in/ पर जाएं 

-अपने गेट 2022 की एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड डालें

-टैब पर क्लिक करें और Answer Keys डाउनलोड करें 

-अपना अनुमानित स्कोर चेक करने के लिए उस Answer key को अपनी रिस्पांस शीट से मैच कर लें