scorecardresearch

GATE 2025: गेट एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स ध्यान दें! इस दिन आने वाला है परीक्षा का परिणाम... जल्द कर लें यह काम... नहीं तो रुक जाएगा रिजल्ट

GATE 2025 Result: आईआईटी रूड़की के तत्वावधान में गेट 2025 का आयोजन इसी फरवरी में आयोजित किया गया था. परीक्षा परिणाम 19 मार्च 2025 को घोषित किया जाएगा. उससे पहले स्टूडेंट्स को एक काम करना है. आइए जानते हैं क्या?

Students Students
हाइलाइट्स
  • गेट परीक्षा 2025 का परिणाम 19 मार्च को किया जाएगा घोषित

  • 15 मार्च तक आवेदन में सुधार करने का मौका 

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट 2025 (GATE 2025) का रिजल्ट आने वाला है. परीक्षा परिणाम 19 मार्च 2025 को घोषित किया जाएगा. उससे पहले इस परीक्षा को आयोजित कराने वाली आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee) ने गेट 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार विंडो की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट्स 15 मार्च तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. जो स्टूडेंट्स आवेदन में सुधार नहीं करेंगे उनका रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. ऐसे में स्टूडेंट्स को GOAPS पोर्टल gate2025.iitr.ac.in पर जाकर तुरंत अपने गेट आवेदन फॉर्म में सुधार कर लेने चाहिए. 

गलत जानकारी को सुधार लें स्टूडेंट्स
हालांकि आईआईटी रूड़की ने स्पष्ट किया है कि इस स्टेज पर किसी भी उम्मीदवार को अपनी श्रेणी बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वैसे स्टूडेंट्स जिनके व्यक्तिगत विवरण गेट 2025 रिकॉर्ड से मेल नहीं खाते हैं, उन्हें प्रोविजनल या डिफेक्ट उम्मीदवारों के रूप में चिह्नित किया गया है. 

यदि किसी स्टूडेंट्स के गेट 2025 रिकॉर्ड के अनुसार व्यक्तिगत जानकारी गलत है तो 15 मार्च तक जरूर उसे सुधार लें. ऐसा नहीं करने पर रिजल्ट रोक दिया जाएगा. आवेदन में सुधार सुविधा की अंतिम तिथि के बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा. गेट रिजल्ट 2025 के संग ही गेट 2025 क्वालीफाइंग कटऑफ भी जारी होंगे. कटऑफ मानदंडों को पूरा करने वाले स्टूडेंट्स गेट 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. गेट स्कोरकार्ड 28 मार्च को जारी किए जाएंगे. 

सम्बंधित ख़बरें

कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में ली गई थी परीक्षा
आपको मालूम हो कि ईआईटी रूड़की के तत्वावधान में गेट परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित किया गया था. यह परीक्षा सीबीटी यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में ली गई थी. इस परीक्षा में तीन तरह के प्रश्न मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन, मल्टीपल सिलेक्ट क्यूश्चन और न्यूमेरिकल आंसर टाइप पूछे गए थे. कुल तीन घंटे में प्रश्नों को हल करना था. आईआईटी रुड़की ने 27 फरवरी 2025 को गेट 2025 प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी. 

यहां देख सकते हैं रिजल्ट 
गेट 2025 का रिजल्ट 19 मार्च को जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे. स्टूडेंट्स को रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.

गेट 2025 रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड 
1. स्टूडेंट्स को सबसे पहले आईआईटी गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा.
2. इसके बाद होम पेज पर उम्मीदवार पोर्टल लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. फिर स्टूडेंट्स को अपना लॉगिन विवरण दर्ज कर और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद गेट 2025 परिणाम कंप्यूटर के स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
5. स्टूडेंट्स इसके बाद गेट रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट सही तरीके से रखें.