scorecardresearch

REET 2025: 'मेरी चार साल की मेहनत हो गई बेकार'.. आखिर क्यों कहा महिला ने ऐसा, लोग क्यों मढ़ रहे Google Map पर इलजाम...

रीट की परीक्षा के लिए केंद्र के लिए अभ्यर्थियों ने ली गूगल मैप की मदद. पर मैप ने ही किसमत पर फेरा पानी जब गलत लोकेशन पर पहुंचाया.

google-map google-map

राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) 2025  में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए एक अभ्यर्थि ने Google Map की मदद ली. उसने सोचा कि मैप का इस्तेमाल कर वह टाइम से केंद्र पहुंच जाएगी. लेकिन मैप ने बंटाधार कर दिया. 

दरअसल गूगल मैप के कारण वह किसी गलत लोकेशन पर पहुंच गई. जिसके कारण वह परीक्षा के लिए लेट हो गई. और उसकी पूरी तैयारी के ऊपर पानी फिर गया.  

कहां का है मामला?
अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के गेट पर गूगल मैप के कारण अभ्यर्थी देरी से पहुंची. जिसके बाद वह महिला फूट-फूट कर रोने लगी. उसने कहा कि वो 4 साल से रीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी. परीक्षा के दिन हुई देरी के कारण वो परीक्षा नहीं दे पाई.

सम्बंधित ख़बरें

कुछ सेकंड ने उठाए अभ्यर्थियों के होश
रीट परीक्षा का पहला दिन हंगामे दार रहा. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की लंबी लाइन देखी गई. अभ्यर्थियों को पूरी चेकिंग के बाद बायोमेट्रिक मशीन से एंट्री दी गई. समय से सिर्फ एक मिनट या कुछ सेंकड की देरी पर ही अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नही दिया गया. अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के गेट पर अभ्यर्थी परेशान होते दिखाई दिए. 

परीक्षा से वंचित रहे अभ्यर्थी व उनके परिजनों ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर वे गूगल मैप से आ रहे थे. लेकिन गलत गेट पर पहुंचने से वो परीक्षा से वंचित रह गए. इस दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों की आंखों से आंसू निकलते हुए दिखाई दिए. अभ्यर्थियों ने कहा जब वो घूमकर कॉलेज के गेट पर पहुंचे, तो कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया गया. 

उत्तर प्रदेश से आई अभ्यर्थी सपना ने रोते व बिखलते हुए कहा कि 4 वर्ष से इस एग्जाम की तैयारी कर रही थी. लेकिन गूगल मैप की वजह से परीक्षा छूट गई. अलवर तो समय पर आ गए थे, लेकिन सही गेट पर नही पहुंच पाए.

-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट